IPL 2024: कभी खुशी तो कभी गम, 4 गेंदों में बदल गए इमोशन; वायरल हुआ काव्या मारन का रिएक्शन
Kaviya Maran: कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इस रोमांचक मैच में एक समय पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की जीत लगभग पक्की नजर आ रही थी और उसे जीत के लिए आखिरी 2 गेंदों में 5 रनों की जरूरत थी. सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन भी बेहद खुश नजर आ रही थीं.
IPL 2024, KKR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम को अपने पहले ही मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 4 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेले गए इस रोमांचक मैच में एक समय पर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की जीत लगभग पक्की नजर आ रही थी और उसे जीत के लिए आखिरी 2 गेंदों में 5 रनों की जरूरत थी. सनराइजर्स हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन भी बेहद खुश नजर आ रही थीं.
4 गेंदों में बदल गए काव्या मारन के इमोशन
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के सामने 209 रनों का टारगेट था. लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 19 ओवर तक 5 विकेट पर 196 रन बना लिए थे. अब जीत के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम को मैच की आखिरी 6 गेंदों में 13 रन की जरूरत थी, जिसे आराम से बनाया जा सकता था. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए क्रीज पर हेनरिक क्लासेन और शाहबाज अहमद मौजूद थे. 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर हेनरिक क्लासेन ने हर्षित राणा को जोरदार छक्का जड़ दिया, जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम की मालकिन काव्या मारन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा.
ये भी पढ़ें - Video: पानी में चले गए 24.75 करोड़! IPL के मंहगे खिलाड़ी का क्लासेन ने बनाया भुर्ता
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा रिएक्शन
अब यहां से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को जीत के लिए 5 गेंदों में 7 रन की जरूरत थी. हालांकि काव्या मारन की खुशी अगली 4 गेंदों में ही गम में बदल गई. हर्षित राणा ने अगली चार गेंदों में सिर्फ 2 रन खर्च कर शाहबाज अहमद और हेनरिक क्लासेन दोनों के विकेट झटक लिए. 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जब हेनरिक क्लासेन आउट हुए तो काव्या मारन का दिल टूट गया. काव्या मारन की खुशी अचानक गम में बदल गई. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस हर्षित राणा की धीमी गति से फेंकी गई मैच की आखिरी गेंद पर चूक गए और KKR ने मैच जीत लिया. काव्या मारन के बदलते रिएक्शंस के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
कौन हैं काव्या मारन?
काव्या मारन (Kaviya Maran) सन ग्रुप (Sun Group) के मालिक कलानिधि मारन (Kalanithi Maran) की बेटी हैं. काव्या मारन बेहद खूबसूरत हैं और उनकी फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा है. काव्या मारन (Kaviya Maran) कलानिधि मारन (Kalanithi Maran) की बेटी और पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन (Dayanidhi Maran) की भतीजी हैं. काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की सीईओ हैं. काव्या मौजूदा समय में सन टीवी नेटवर्क के ओटीटी प्लेटफॉर्म सन नेक्स्ट Sun NXT की प्रमुख हैं. काव्या मारन (Kaviya Maran) खुद सन म्यूजिक (Sun Music ) से जुड़ी हुईं हैं. काव्या ने एमबीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद पिता कलानिधि मारन के कारोबार में हाथ बंटाने का फैसला किया था. काव्या ने अपनी कंपनी में कोई बड़ा पद ग्रहण करने से पहले अनुभव हासिल करने के लिए सन टीवी नेटवर्क में इंटर्नशिप भी की थी.
ये भी पढ़ें - IPL 2024: अहमदाबाद नहीं, यहां होगा IPL 2024 का फाइनल! सामने आ गया बड़ा अपडेट