Mitchell Starc: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को इस बार IPL 2024 की नीलामी में 24.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम में खरीदा था. मिचेल स्टार्क IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं. लेकिन ये प्लेयर अपने खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचकों के निशाने पर आ गया.
Trending Photos
IPL 2024, KKR vs SRH: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने शनिवार को ईडन गार्डन्स में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पर 4 रन से जीत दर्ज की. इस मैच में भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम को जीत मिली है, लेकिन वह अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश नहीं होगी. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को इस बार IPL 2024 की नीलामी में 24.75 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम में खरीदा था. मिचेल स्टार्क IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हैं. लेकिन ये प्लेयर अपने खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचकों के निशाने पर आ गया.
पानी में चले गए 24.75 करोड़ रुपये!
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बड़े भरोसे के साथ IPL 2024 सीजन के लिए ऑस्ट्रेलिया के सबसे घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये की रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन ये पैसा अब पानी की तरह बर्बाद होता नजर आ रहा है. 24.75 करोड़ रुपये के मिचेल स्टार्क की IPL जैसी मुश्किल टी20 क्रिकेट लीग में पोल खुलकर रह गई है. मिचेल स्टार्क ने इस मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी में 53 रन लुटा दिए. मिचेल स्टार्क को इस दौरान एक भी विकेट नहीं मिला. मिचेल स्टार्क ने कुल मिलाकर 13.20 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए.
ये भी पढ़ें- Watch: 2 गेंदों में चाहिए थे 5 रन, इस कैच ने पलटा मैच; ये रहा आखिरी ओवर का रोमांच
IPL इतिहास के मंहगे खिलाड़ी का क्लासेन ने बनाया भुर्ता
मिचेल स्टार्क ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की पारी के 19वें ओवर में 26 रन लुटा दिए. मिचेल स्टार्क के इस ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने तीन छक्के लगाए. इसके अलावा शाहबाज अहमद ने भी एक छक्का लगाया. मिचेल स्टार्क की इतनी भयंकर पिटाई बहुत कम देखने को मिलती है. IPL 2024 के लिए हुई नीलामी में दो बार के चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24 करोड़ 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था. मिचेल स्टार्क साल 2015 के बाद से पहली बार आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं.
(@arr7shad) March 23, 2024
(@RAKESHYADAV4) March 24, 2024
(@sheikhsahbb) March 23, 2024
(@AbisKhan859053) March 23, 2024
कोलकाता ने हैदराबाद को हराया
बता दें कि पहले बल्लेबाज करते हुए KKR ने धीमी शुरुआत से उबरते हुए 7 विकेट पर 208 रन बनाए. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) हेनरिक क्लासेन की आठ छक्कों से सजी 63 रन की अर्धशतकीय पारी से जीत के करीब पहुंचकर 20 ओवर में सात विकेट पर 204 रन ही बना पाई. हेनरिक क्लासेन अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गए, वर्ना मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था. 19वें ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का स्कोर 5 विकेट पर 196 रन था और जीत के लिए छह गेंद में 13 रन की जरूरत थी जिसे आराम से बनाया जा सकता था. पर हर्षित राणा (33 रन देकर तीन विकेट) ने अंतिम ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए शाहबाज और क्लासेन दोनों के विकेट झटककर महज आठ रन दिए तथा अपनी टीम को विजेता बनाया.
ये भी पढ़ें- IPL 2024: जीता हुआ मैच हारने से बाल-बाल बची KKR की टीम, नर्वस हो गए थे कप्तान श्रेयस