Lucknow Super Giants: आईपीएल 2024 के बीच लखनऊ सुपर जाएंट्स को एक बड़ा झटका लगा है. टीम 30 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ होमग्राउंड पर खेलेगी. इससे पहले एक अंग्रेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज डेविड विली ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में नहीं खेलने का फैसला किया है. इस सीजन में यह दूसरा मौका है जब लखनऊ की टीम में शामिल इंग्लैंड के फास्ट बॉलर ने अपना नाम वापस लिया है. डेविड विली से पहले मार्क वुड ने भी ऐसा किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IPL में क्यों नहीं खेलेंगे विली?


आईपीएल ने 30 मार्च को इस बात की जानकारी दी है कि डेविड विली निजी कारणों से टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे. लखनऊ सुपर जाएंट्स ने विली की जगह न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज मैट हेनरी को टीम में शामिल किया है. हेनरी के लिए लखनऊ ने 1.25 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. टीम में उनके अलावा विदेशी तेज गेंदबाजों में नवीन उल हक और शामार जोसेफ हैं. ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और कायेल मेयर्स भी तेज गेंदबाजी करने में सक्षम हैं.


ये भी पढ़ें: IPL: 24.75 करोड़ के बॉलर पर हंस रही दुनिया, आइसलैंड क्रिकेट ने ले लिए मजे; शेयर किया चुभने वाला पोस्ट


मैट हेनरी का रिकॉर्ड


मैट हेनरी ने अब तक 131 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 8.39 की इकॉनमी रेट से 151 विकेट झटके हैं. इस 32 साल के तेज गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के लिए सिर्फ 17 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं. उन्हें वनडे फॉर्मेट में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. उन्होंने 82 वनडे मैचों में 141 विकेट अपने नाम किए हैं. उनके पास आईपीएल में खेलने का अनुभव है. वह 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब) के लिए 2 मैच खेले थे.


ये भी पढ़ें: Watch: विराट की तेजी को मात नहीं दे पाए रिंकू सिंह, रन आउट चूकने पर कोहली ने बीच मैदान पर चिढ़ाया


लखनऊ ने ऑक्शन में विली पर लगाई थी बोली


लखनऊ फ्रेंचाइजी ने आईपीएल ऑक्शन में डेविड विली को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह पिछले दो सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम का हिस्सा थे. उन्होंने पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. विली ने आईपीएल के मौजूदा सीजन से पहले दो टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. वह दुबई में ILT20 में अबू धाबी नाइटराइडर्स और पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस के लिए खेले थे.


ये भी पढ़ें: IPL 2024: 'कोई झगड़ा विराट या गंभीर नहीं', कोहली-गौतम के ब्रोमांस पर दिल्ली पुलिस का मजेदार पोस्ट


लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम


केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डिकॉक, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बदोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, नवीन उल हक, यश ठाकुर, दीपक हुडा, मयंक यादव, अमित मिश्रा , प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, शिवम मावी, शामार जोसेफ, मैट हेनरी, कायेल मेयर्स, एश्टन टर्नर, मणिमारन सिद्धार्थ, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, अर्शिन कुलकर्णी.