Watch: क्या मथीशा पथिराना ने सच में छुए थे धोनी के पैर या कैमरे ने किया कन्फ्यूज? अब खुल गई पोल
MS Dhoni: आईपीएल 2024 का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार दो जीत के साथ किया है. इस बीच पूर्व कप्तान एमएस धोनी और युवा गेंदबाज काफी वायरल हैं. एक वीडियो में मथीशा पथिराना धोनी के पैर छूते नजर आ रहे हैं. लेकिन इस वीडियो की सच्चाई अब सामने आ चुकी है.
IPL 2024: आईपीएल 2024 का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार दो जीत के साथ किया है. इस बीच पूर्व कप्तान एमएस धोनी और युवा गेंदबाज काफी वायरल हैं. गुजरात के खिलाफ मथीशा पथिराना ने आईपीएल 2024 का अपना पहला मैच खेला. इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. वायरल वीडियो में दिखाया गया कि मथीशा पथिराना एमएस धोनी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लेते नजर आए. लेकिन इस वीडियो की पोल अब दूसरे कैमरा एंगल से खुल चुकी है.
क्या है सच्चाई?
एमएस धोनी दुनिया के महान कप्तानों में से एक हैं. कई खिलाड़ी उनसे सीख लेते नजर आते हैं. लेकिन मथीशा पथिराना द्वारा धोनी के पैर छूने वाली वीडियो देखने के बाद फैंस ने युवा गेंदबाज की जमकर तारीफ करते नजर आए. लेकिन अब एक और वीडियो सामने आ चुका है, जिसके बाद उस वीडियो की पोल पूरी तरह खुल चुकी है. दूसरे कैमरा एंगल से देखने के बाद समझ आया कि पथिराना धोनी के पास खड़े होकर कुछ उठाने के लिए नीचे झुकते हैं. और फिर वहां से चले जाते हैं. कैमरा एंगल के चलते फैंस काफी कन्फ्यूज करते होते नजर आए.
IPL 2023 में चमके पथिराना
मथीशा पथिराना पर एमएस धोनी ने आईपीएल 2023 में दांव खेला था. जिसके बाद वे उनकी उम्मीदों पर खरे उतरे थे. हालांकि, पिछले सीजन के बाद पथिराना इंटरनेशनल लेवल पर ऐसा प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाए. उन्होंने गुजरात के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में वापसी की और 29 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया. अब देखना होगा कि वे अपने पुराने टच में वापस आने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं.
CSK की दमदार शुरुआत
चेन्नई ने पिछले सीजन में एमएस धोनी की कप्तानी में 5वां खिताब अपने नाम किया था. इस सीजन की शुरुआत से पहले माही ने युवा ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंप दी. आईपीएल 2024 का आगाज टीम के लिए शानदार रहा. चेपॉक में चेन्नई ने पहले आरसीबी को धूल चटाई उसके बाद गुजरात को भी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया.