IPL 2024: `भारतीय क्रिकेट को उसका रत्न वापस मिल गया`, पंत की वापसी को इस दिग्गज ने बताया चमत्कार
Rishabh Pant: भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने क्रिकेट में ऋषभ पंत की शानदार वापसी पर खुशी जताई है. नवजोत सिंह सिद्धू के मुताबिक भारतीय क्रिकेट को उसका बेहतरीन रत्न वापस मिल गया है. ऋषभ पंत ने दिसंबर 2022 में एक जानलेवा कार दुर्घटना और चोटों से उबरने के बाद क्रिकेट में बहुप्रतीक्षित वापसी की.
Rishabh Pant: भारत के पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने क्रिकेट में ऋषभ पंत की शानदार वापसी पर खुशी जताई है. नवजोत सिंह सिद्धू के मुताबिक भारतीय क्रिकेट को उसका बेहतरीन रत्न वापस मिल गया है. ऋषभ पंत ने दिसंबर 2022 में एक जानलेवा कार दुर्घटना और चोटों से उबरने के बाद क्रिकेट में बहुप्रतीक्षित वापसी की. जब ऋषभ पंत शनिवार को आईपीएल 2024 के दौरान पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैदान में उतरे, तो फैंस ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया.
पंत की वापसी को इस दिग्गज ने बताया चमत्कार
नवजोत सिंह सिद्धू ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'जब यह दुर्घटना हुई थी, मैंने कार की तस्वीर देखी. सब कुछ जल गया था और घटनास्थल पर कोई वाहन नहीं था. उस तरह की भयावह दुर्घटना से कोई कैसे बच सकता है? उसके बाद, हम यह अनुमान लगा रहे थे कि क्या ऑपरेशन सफल होंगे, लेकिन उसके लिए सब कुछ अच्छा रहा. फिजियोथेरेपी की प्रक्रिया में जब प्लास्टर हटाया जाता है तो आपका शरीर बिल्कुल भी नहीं हिलता है जो किसी के लिए भी बहुत दर्दनाक अनुभव है.'दिल्ली कैपिटल्स अब 28 मार्च को सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान में उतरेगी.
ये भी पढ़ें- IPL: कौन हैं आंद्रे रसेल की वाइफ जेसिम? खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से नहीं हैं कम
भारतीय क्रिकेट को उसका रत्न वापस मिल गया
दिल्ली स्थित फ्रेंचाइजी की कप्तानी करने वाले 26 वर्षीय खिलाड़ी ऋषभ पंत ने शनिवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ IPL मैच में 13 गेंदों पर 18 रन बनाए, एक स्मार्ट स्टंपिंग की और विकेट के पीछे एक कैच लपका. हालांकि दिल्ली की नए सीजन की शुरुआत अपने पहले मैच में पंजाब के खिलाफ चार विकेट की हार के साथ हुई. इस पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'उस स्थिति से, वह अब यहां से बाहर हैं और दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व कर रहे हैं, विकेटों के बीच दौड़ रहे हैं और अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं. बस समय की बात है कि वह अपनी फॉर्म वापस हासिल कर लेंगे लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि भारतीय क्रिकेट को उसका बेहतरीन रत्न वापस मिल गया है.'
ये भी पढ़ें- IPL 2024: बीच मैदान पर पहले की बदतमीजी, फिर BCCI ने दिखाया आईना; सुना दी बड़ी सजा