Watch: शिवम दुबे के छक्कों का तूफान, फैन हुईं साक्षी धोनी; लाइव मैच में यूं दिया रिएक्शन
IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को भले ही शुक्रवार को खेले गए IPL मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन शिवम दुबे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने हर किसी को अपना मुरीद बना लिया है. शिवम दुबे ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ IPL मैच में 24 गेंदों में 45 रन कूटे.
Sakshi Dhoni Video: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को भले ही शुक्रवार को खेले गए IPL मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन शिवम दुबे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने हर किसी को अपना मुरीद बना लिया है. शिवम दुबे ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ IPL मैच में 24 गेंदों में 45 रन कूटे. शिवम दुबे ने 187.50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 2 चौके और 4 छक्के उड़ाए.
शिवम दुबे के छक्कों पर साक्षी धोनी का रिएक्शन
शिवम दुबे जिस तरह गेंद को हिट करते हैं, उसकी पूरी दुनिया कायल है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच के दौरान जब शिवम दुबे ने टी. नटराजन की दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाए तो महेंद्र सिंह धोनी की वाइफ साक्षी धोनी का रिएक्शन देखने लायक था. दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 12वें ओवर में टी. नटराजन गेंदबाजी के लिए आए. शिवम दुबे ने इस ओवर में टी. नटराजन की दूसरी और तीसरी गेंद पर लगातार दो छक्के जड़ दिए.
स्टैंड्स में तालियां बजाने लगी साक्षी धोनी
शिवम दुबे ने नटराजन की लगातार दो गेंदों पर बैक टू बैक छक्के लगाए तो स्टैंड्स में मौजूद महेंद्र सिंह धोनी की वाइफ साक्षी धोनी तालियां बजाने लगीं. साक्षी धोनी के साथ उनकी बेटी जीवा भी चेन्नई सुपर किंग्स टीम को चीयर कर रही थी. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. शिवम दुबे इन दिनों बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. शिवम दुबे ने अभी तक आईपीएल 2024 के 4 मैचों में 49.33 की औसत से 148 रन बनाए हैं. शिवम दुबे ने इस दौरान 160.87 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.
हैदराबाद ने चेन्नई को हराया
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शुक्रवार को खेले गए IPL मैच में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 6 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों ने पांच विकेट पर 165 रन पर रोक दिया. जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर चार मैचों में दूसरी जीत दर्ज की. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर आ गई है.