PL 2024 Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए पिछले कुछ दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. आईपीएल 2024 में उनकी टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है. स्टेडियम में दर्शक उनकी हूटिंग कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लगातार आलोचना हो रही है. सीजन शुरू होने से पहले हार्दिक को रोहित शर्मा की जगह की मुंबई का कप्तान बनाया गया था. यह बात मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा के कुछ अब तक पचा नहीं पाए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हार्दिक ने गुजरात को बनाया था चैंपियन


हार्दिक ने 2022 आईपीएल से पहले खुद को मुंबई इंडियंस से पहले अलग कर लिया था. उन्हें गुजरात टाइटंस ने अपना कप्तान बनाया था. हार्दिक ने कमजोर  मानी जानी वाली गुजरात की टीम को 2022 में चैंपियन बना दिया. उसके बाद अगले सीजन में टीम को फाइनल तक पहुंचा दिया. हार्दिक के प्रदर्शन से प्रभावित होकर मुंबई फ्रेंचाइजी ने उन्हें वापस बुलाया और टीम का कप्तान बना दिया. वह अब तक सीजन में टीम को जीत नहीं दिला पाए हैं. उन्हें लेकर अब भारत के पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी ने बड़ा बयान दिया है.


ये भी पढ़ें: IPL 2024: BCCI का बड़ा फैसला...आईपीएल के दो मैचों के शेड्यूल को बदला, मजबूरी में बदलनी पड़ी तारीख


रोहित शर्मा बन सकते हैं कप्तान: मनोज तिवारी


दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), कोलकाता नाइटराइडर्स, राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स और किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए आईपीएल खेल चुके मनोज तिवारी ने कहा कि हार्दिक को जल्द ही कप्तानी से हटाया जा सकता है. उनके स्थान पर एक बार फिर रोहित शर्मा कप्तानी संभालते नजर आ सकते हैं. मनोज तिवारी ने हार्दिक की कप्तानी में टीम के प्रदर्शन को देखते हुए यह बात कही है.


ये भी पढ़ें: ​IPL 2024: 157.4 KM/H...मुंबई के गेंदबाज ने फेंक दी सीजन की सबसे तेज गेंद, 2 दिन भी नहीं टिका मयंक यादव का रिकॉर्ड


हार्दिक की कप्तानी पर उठाए सवाल


मनोज तिवारी ने क्रिकबज से कहा, ''रोहित शर्मा को फिर से मुंबई की कप्तानी दी जा सकती है. मेरा मानना है कि मुंबई के मालिक इस तरह के फैसले लेने से नहीं हिचकिचाते हैं. उन्होंने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक को कप्तान बनाया, भले ही रोहित ने पांच ट्रॉफी जीते थे. कप्तान को बदलना बड़ा फैसला होता है. हार्दिक ने इस सीजन में अब तक एक भी अंक हासिल नहीं किया है. उनकी कप्तानी भी ठीक नहीं हो रही है. यह सिर्फ भाग्य की बात नहीं है बल्कि उनकी कप्तानी वास्तव में अच्छी नहीं हुई है.''