Bihar Politics: भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सह प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर राजद पर हमला बोला और कहा कि यह घटना एक बार फिर राजद के गुंडाराज और भ्रष्ट आचरण को उजागर करती है.
Trending Photos
Bihar Politics: भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सह प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने कहा, "बिहार में सुशासन और विकास की राजनीति जारी रहेगी और गुंडाराज को कोई स्थान नहीं मिलेगा."
जयराम विप्लव ने दानापुर के राजद विधायक रीतलाल यादव के भाई पिंकू यादव के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर राजद पर हमला बोला और कहा कि यह घटना एक बार फिर राजद के गुंडाराज और भ्रष्ट आचरण को उजागर करती है. उन्होंने कहा, "राजद के संरक्षण में अपराध और अराजकता बढ़ती रही है, लेकिन बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सुशासन की सरकार है, जो ऐसी आपराधिक गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाए हुए है."
ये भी पढ़ें: Bettiah News: नेत्रहीन युवक के जज्बे को जिला प्रशासन ने किया सलाम, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना ने सपने को किया साकार
पुलिस की प्रभावी कार्रवाई
जयराम विप्लव ने सुशासन की सरकार और पुलिस की तत्परता की प्रशंसा करते हुए कहा कि जब पुलिस ने कुर्की की तैयारी की, तो आरोपी को सरेंडर करना पड़ा. यह इस बात का प्रमाण है कि मुख्यमंत्री और एनडीए सरकार बिहार में कानून का राज सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
गुंडाराज के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
विप्लव ने कहा कि छापेमारी के दौरान तीन अवैध बंदूकें, 11 लाख रुपये नकद, नोट गिनने की मशीन, और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद होना काफी गंभीर और संगीन विषय है. और ऐसे आपराधिक नेटवर्क को खत्म करने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
राजद पर निशाना
जयराम विप्लव ने सीधे राजद पर हमला करते हुए कहा, "राजद को यह बताना चाहिए कि उनके विधायकों और उनके परिवार के सदस्यों को बार-बार आपराधिक गतिविधियों में क्यों पाया जाता है. यह साफ करता है कि राजद का इतिहास और वर्तमान दोनों अपराध को संरक्षण देने से भरा है."
ये भी पढ़ें: खेत में काम कर रही महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने शुरू की जांच
सुशासन की सरकार पर भरोसा
विप्लव ने कहा कि बिहार सरकार अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है और आम जनता के अधिकारों और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, "एनडीए सरकार की प्राथमिकता है कि हर व्यक्ति कानून के दायरे में हो और किसी भी तरह का राजनीतिक दबाव अपराधियों को बचा न सके."
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!