नई दिल्ली: दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग आईपीएल (IPL 2020) भी कोरोना वायरस की कहर से नहीं बच सकी है. खेल मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि आईपीएल या कोई भी अन्य टूर्नामेंट बंद दरवाजों के भीतर ही कराने होंगे. यानी, अब आईपीएल तभी होगी, जब बीसीसीआई (BCCI) बिन दर्शकों के लिए मैच कराने को तैयार हो जाए. इस तरह अब गेंद बीसीसीआई और के पाले में आ गई है. कोरोनो वायरस (Coronavirus) से भारत में अब तक करीब 75 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इस वायरस के चलते दुनियाभर में करीब 4000 लोगों की जान चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खेल मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि अगर कोई खेल है, जिसे टाला नहीं जा सकता है तो उसे बंद दरवाजों के बीच आयोजित करना चाहिए. खेल सचिव राधे श्याम जुलानिया (Radhey Shyam Julaniya) ने कहा, ‘बीसीसीआई सहित सभी राष्ट्रीय संघों से कहा गया है कि वे स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश और सलाह का पालन करें. हमने उन्हें किसी भी सार्वजनिक सभा से बचने के लिए भी कहा है और अगर कोई खेल टूर्नामेंट का आयोजन होना है, तो उसे बंद दरवाजों के बीच लोगों के बिना आयोजित किया जाना चाहिए.’

यह भी पढ़ें: IND vs SA मैच में कोरोना का खौफ! बॉल पर लार नहीं लगा सकेंगे खिलाड़ी? भुवी ने किया खुलासा

बीसीसीआई की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने कहा, ‘कोरोना वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतनी ही होगी. केंद्र सरकार इसके लिए जो भी दिशानिर्देश जारी कर रही है, उसे मानना चाहिए. इसके सिवाय कोई विकल्प भी नहीं है. जहां तक आईपीएल का सवाल है तो गेट मनी कोई बड़ा मामला नहीं है. हां, यह दर्शकों के लिहाज से जरूर निराशाजनक है कि वे स्टेडियम में मैच नहीं देख सकेंगे.’

इस अधिकारी ने साथ ही कहा, ‘अब साफ है कि यदि हमें आईपीएल कराना है तो बंद दरवाजों के बीच कराना होगा. यानी, इस बार ऐसा टूर्नामेंट होगा, जिसे दर्शक सिर्फ टीवी पर देख सकेंगे. हमें इससे ज्यादा दिक्कत नहीं है. लेकिन बीसीसीआई को सरकार के साथ बैठकर यह जरूर सुनिश्चित कराना होगा कि विदेशी खिलाड़ियों को इसमें खेलने की छूट दी जाए.’

 


बता दें कि केंद्र सरकार ने 15 अप्रैल तक विदेशियों के लिए वीजा जारी करने से इनकार कर दिया है. इसका मतलब यह है कि विदेशी खिलाड़ी इस दौरान भारत नहीं आ सकेंगे. इसका सीधा असर आईपीएल पर पड़ेगा. अगर विदेशी खिलाड़ियों के बिना आईपीएल खेला जाता है तो इसमें वह रोमांच नहीं रह जाएगा, जिसके लिए यह जाना जाता है.