सेलेक्टर्स ने किया इग्नोर.. तो गिल के साथी ने विदेश जाने का लिया फैसला, इस टीम से खेलेगा
हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जुलाई में जिम्बाब्वे दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान किया. गिल की कप्तानी में भारत इस दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा. आईपीएल 2024 में बल्ले से तहलका मचाने वाले शुभमन गिल के साथी को स्क्वॉड जगह नहीं मिली.
Sai Sudharsan : हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जुलाई में जिम्बाब्वे दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान किया. गिल की कप्तानी में भारत इस दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगा. आईपीएल 2024 में बल्ले से तहलका मचाने वाले शुभमन गिल के साथी को स्क्वॉड जगह नहीं मिली. जिसके बाद इस स्टार ने विदेश में क्रिकेट खेलने का फैसला ले लिया. गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2024 और भारत के लिए डेब्यू कर चुके 22 साल के स्टार बल्लेबाज साई सुदर्शन मौजूदा काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए कुछ मैच खेलने के लिए इंग्लैंड लौटेंगे.
IPL में जमकर बनाए रन
सरे क्लब ने मंगलवार (25 जून) को साई सुदर्शन से जुड़ी खबर की पुष्टि की. यह 22 साल का युवा भारतीय खिलाड़ी पिछले सीजन में सरे से जुड़ा था और उन्होंने दो काउंटी चैंपियनशिप मैच खेले थे. उन्होंने एक अर्धशतक सहित 116 रन बनाए थे, जिससे टीम को अपना 22वां खिताब जीतने में मदद मिली. चेन्नई के इस क्रिकेटर ने आईपीएल 2024 सीजन में शानदार प्रदर्शन किया और वह गुजरात टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे. उन्होंने 12 मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 527 रन बनाए थे.
पिछले साल हुआ डेब्यू
सुदर्शन ने पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने तीन मैचों में दो अर्धशतक की मदद से 127 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सुदर्शन ने 29 पारियों में 1118 रन बनाए हैं. सुदर्शन ने एक बयान में कहा, 'मैं फिर से सरे के लिए खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैंने पिछले साल टीम के साथ बिताए समय का आनंद उठाया और मैं क्लब को और अधिक सफलता दिलाने में मदद करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं.'
सेलेक्टर्स ने किया इग्नोर
जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में साई सुदर्शन को जगह नहीं दी गई. आईपीएल 2024 में जबरदस्त बैटिंग के बाद भी उन्हें सेलेक्टर्स ने मौका नहीं दिया. बता दें कि अभिषेक शर्मा, रियान पराग समेत आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में जगह मिली है. वहीं, रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जो अभी खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा हैं. जिम्बाब्वे दौरे की शुरुआत 6 जुलाई से होगी.