IPL चैंपियन टीम ने किया था साइन, लेकिन नहीं दिया मौका... अब एशिया कप में तोड़ दिया रोहित का रिकॉर्ड
Asia Cup 2022, Afghanistan vs Sri Lanka: अफगानिस्तान के क्रिकेटर रहमानुल्लाह गुरबाज एशिया कप में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप में धुरंधर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया. गुरबाज ने 45 गेंदों पर 84 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन उनकी टीम को श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी.
Rahmanullah Gurbaz, Asia Cup 2022: अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज टी20 क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने यूएई में खेले जा रहे एशिया कप-2022 में बल्ले से अपनी प्रतिभा खूब दिखाई. श्रीलंका के खिलाफ तो उन्होंने रिकॉर्ड ही बना दिया. गुरबाज ने 45 गेंदों में 84 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली. उन्होंने इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान और धुरंधर बल्लेबाज रोहित शर्मा का एक रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया. अफगानिस्तानी टीम हालांकि सुपर-4 के मुकाबले में श्रीलंका से हार गई.
गुरबाज ने तोड़ा रोहित का रिकॉर्ड
विकेटकीपर बल्लेबाज गुरबाज ने श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले में शनिवार को दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 45 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्के लगाते हुए 84 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एशिया कप में रिकॉर्ड बना दिया. गुरबाज ने 84 रन बनाए जो टी20 फॉर्मेट में एशिया कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम दर्ज था. उन्होंने साल 2016 में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 55 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली थी.
गुजरात टाइटंस ने नहीं दिया था मौका
20 साल के अफगानिस्तानी क्रिकेटर गुरबाज को आईपीएल के पिछले सीजन (IPL-2022) में गुजरात टाइटंस ने साइन किया था. हालांकि इस विकेटकीपर-बल्लेबाज को प्लेइंग-XI में जगह नहीं मिल पाई. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली इस टीम ने आईपीएल में अपने पहले ही सीजन में इतिहास रचा और फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब जीता. खास बात है कि इस टीम ने पूरे टूर्नामेंट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया. गुरबाज ने अभी तक अपने करियर में 12 वनडे और 30 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.
वसीम जाफर ने किया सपोर्ट
पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने भी गुरबाज को सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा कि गुजरात टाइटंस टीम आईपीएल के आगामी सीजन (IPL-2023) में गुरबाज को जरूर रीटेन करेगी. जाफर ने एक शो में कहा, 'मैंने पहले भी कहा था कि रहमानुल्लाह एक अच्छे खिलाड़ी हैं. उन्हें आईपीएल-2022 में खेलने का मौका मिलना चाहिए था, जहां वह गुजरात टाइटंस के साथ थे. गुजरात टाइटंस के पास मैथ्यू वेड और फिर ऋद्धिमान साहा थे, इसलिए उनकी जगह नहीं बन पाई.'
श्रीलंका से मिली अफगानिस्तान को हार
दासुन शनाका की कप्तानी वाली टीम श्रीलंका ने सुपर-4 के मुकाबले में अफगानिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए. इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने 5 गेंद बाकी रहते 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. रहमानुल्लाह गुरबाज को हार के बावजूद मैन ऑफ द मैच चुना गया. श्रीलंका के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 36 रनों का योगदान दिया.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर