IRE vs AFG: बलबर्नी का बल्ला.. मार्क अडायर की रफ्तार, आयरलैंड ने अफगानिस्तान की उड़ाई धज्जियां, रच दिया इतिहास
IRE vs AFG Test: अफगानिस्तान और आयरलैंड की टीमों के बीच रोमांचक टेस्ट मैच देखने को मिला. इस मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने अफगानिस्तान को धूल चटाकर इतिहास रच दिया है. आयरलैंड की टेस्ट क्रिकेट में पहली जीत थी.
Ireland vs Afghanistan Test: आयरलैंड क्रिकेट टीम साल दर साल बेमिसाल होती नजर आ रही है. अब आयरलैंड की टीम ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. आयरिश टीम ने अफगानिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में 6 विकेट से धूल चटाई और टेस्ट क्रिकेट के अपने इतिहास में पहली जीत दर्ज की है. आयरलैंड की टीम ने पहला टेस्ट साल 2018 में खेला था. दोनों टीमें अबुधाबी में एक-दूसरे को टक्कर दे रहीं थी.
मार्क अडायर का धुआंधार प्रदर्शन
आयरलैंड के तेज गेंदबाज मार्क अडायर ने अपनी रफ्तार का कमाल दिखाया. उन्होंने पहली पारी में 5 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद दूसरी पारी में अफगानिस्तान के 3 बैटर्स का शिकार किया. उनके इस धुआंधार प्रदर्शन की बदौलत अफगानिस्तान की टीम पहली पारी में महज 155 रन पर सिमट गई थी.
(@cricketireland) March 1, 2024
अफगानिस्तान ने दिया था 110 रन का लक्ष्य
आयरलैंड ने पहली पारी में 155 रन के जवाब में पॉल स्टर्लिंग (52), कर्टिस कैम्फर (49) और लॉर्कन टकर (46) की पारियों की बदौलत 263 रन ठोके थे. इसके बाद अफगानिस्तान ने 218 रन बनाकर आयरलैंड के सामने 110 रन का आसान लक्ष्य रख दिया. अफगान टीम की तरफ से कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा गुरबाज ने भी 46 रन की पारी खेली लेकिन इसे बड़ी पारी में तब्दील करने में कामयाब नहीं हो सके.
आयरलैंड के कप्तान ने छीनी जीत
110 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरैंड की टीम भी लड़खड़ाती नजर आ रही थी. टॉप-3 बल्लेबाज 5 रन बनाने में भी कामयाब नहीं हो सके. लेकिन कप्तान एंड्रयू बलबर्नी ने अपने बल्ले का दम दिखाया. उन्होंने 96 गेंद में 58 रन की नाबाद पारी को अंजाम दिया. दूसरे छोर पर लॉर्कन टकर ने भी 27 रन बनाकर जीत अपनी टीम की झोली में डाल दी. आयरलैंड ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीता.