इस भारतीय के नाम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का सबसे घटिया रिकॉर्ड, 1 या दो नहीं; 12 बार हो चुका शर्मसार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 22 नवंबर से 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज में एक भारतीय के नाम एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है, जो कोई भी अपने नाम कभी नहीं करना चाहेगा.
Border Gavaskar Trophy Shameful Records: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 22 नवंबर से 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज में एक भारतीय के नाम एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज है, जो कोई भी अपने नाम कभी नहीं करना चाहेगा. दरअसल, यह रिकॉर्ड और कुछ नहीं, बल्कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने का है, जो भारत के एक ऐसे खिलाड़ी के नाम है, जिसने अकेले दम पर कई मैच जिताए हैं.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड
दुनिया का कोई भी बल्लेबाज या गेंदबाज अपने नाम किसी भी टूर्नामेंट, सीरीज या लीग में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम नहीं करना चाहेगा. खासकर ICC टूर्नामेंट या बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जैसा बड़ा मंच हो तो बिल्कुल भी नहीं. हालांकि, भारतीय क्रिकेट टीम के एक मैच विनर के नाम यह घटिया रिकॉर्ड है, जो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट हो चुके हैं.
इस खिलाड़ी के नाम
टीम इंडिया के स्टार पेसर ईशांत शर्मा के नाम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने का खराब रिकॉर्ड है. 2008 से 2018 तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेलने वाले ईशांत शर्मा 1 या दो बार नहीं, बल्कि 12 बार बिना खाता खोले ही आउट हुए हैं, जिसकी वजह से वह इस शर्मनाक लिस्ट में नंबर-1 पर हैं. हैरानी की बात यह है कि इस लिस्ट में ईशांत शर्मा के अलावा टॉप-3 में भी भारतीय ही हैं.
टीम इंडिया के बड़े मैच विनर्स में से एक
ईशांत शर्मा की बात करें तो वह भारतीय क्रिकेट के एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने कई मौकों पर अपनी खतरनाक बॉलिंग से फंसे हुए मैच जिताए हैं. ईशांत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सातवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. ईशांत ने 59 विकेट चटकाए हैं. हालांकि, 2021 के बाद से उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है. आखिरी मैच उन्होंने कानपुर में 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. ईशांत के नाम 311 टेस्ट विकेट दर्ज हैं.
टॉप-3 में सभी भारतीय
ईशांत शर्मा ने 25 मैच खेलते हुए सबसे ज्यादा 12 बार जीरो पर आउट होने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है. उनके अलावा अजीत अगरकर और जहीर खान टॉप-3 में शामिल हैं. अजीत अगरकर ने 9 टेस्ट मैच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेले और 8 बार शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे. वहीं, 19 टेस्ट मैच खेलने वाले जहीर खान 7 बार खाता खोलने में सफल नहीं रहे.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा डक होने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
ईशांत शर्मा - 12
अजीत अगरकर - 8
जहीर खान - 7
नाथन लियोन - 7
हरभजन सिंह - 6