Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बैटिंग स्टाइल की दहशत दुनिया के हर कोने में है. हिटमैन किसी भी वक्त बेखौफ अंदाज में बैटिंग करते नजर आते हैं. लेकिन अनुभव से भरे रोहित पाकिस्तान में जन्मे एक युवा गेंदबाज के सामने फेल हो गए. यहां तक दुनिया के नंबर-1 बॉलर बुमराह भी उस गेंदबाज के कायल नजर आए. इसका खुलासा खुद यूएई के लिए खेलने वाले जहूर खान ने किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन हैं जहूर खान?


जहूर खान का जन्म पाकिस्तान में हुआ था लेकिन वे यूएई के लिए खेलते हैं. साल 2014 में मुंबई इंडियंस की नजर उनपर पड़ी और उन्हें नेट बॉलर के रूप में शामिल कर लिया. भले ही उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन नेट्स में जहूर ने कुछ बड़े सितारों के खिलाफ गेंदबाजी की और उनके साथ समय बिताया. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उनकी गेंदबाजी के मुरीद हो गए थे.


ये भी पढ़ें.. इस वीकेंड क्रिकेट का ट्रिपल डोज, 3 दिन में होंगे 12 इंटरनेशनल मुकाबले, जान लें पूरा शेड्यूल


क्या बोले जहूर खान? 


जहूर ने स्पोर्ट्स तक से कहा, 'मैं तीन महीने तक मुंबई इंडियंस के साथ था. मैंने रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह के साथ काफी समय बिताया है. बुमराह ने वास्तव में मुझे बहुत पसंद किया और मुझसे ग्रिप के बारे में पूछा कि यह स्लोअर बॉल कैसे डालते हो? यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है क्योंकि वह दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज हैं. उन्होंने टी10 टूर्नामेंट में मेरा वीडियो भी देखा, जिसमें मैंने मेडन बॉल फेंकी थी. मैंने उन्हें बताया और यह भी पूछा कि वह नई गेंद से यॉर्कर कैसे फेंकते हैं. क्योंकि दुनिया में केवल 2 लोग ही ऐसा कर सकते हैं लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह.' 


रोहित हो गए थे फेल


उन्होंने आगे बताया, 'मैंने रोहित शर्मा को भी गेंदबाजी की. एक बार मैंने धीमी गेंद फेंकी और वह देखते रह गए. क्योंकि गेंद मुश्किल से उनके पास पहुंची थी. वह भी मेरी गेंदों को नहीं समझ पा रहे थे और सोच रहे थे कि ये इतनी धीमी कैसे हो सकती है. फिर मैंने उन्हें फिर से गेंदबाजी की. उन्होंने कहा कि अगर बल्लेबाज आपकी गेंद को समझ भी लेता है, तो भी वह कभी छक्का नहीं लगाएगा.'