आईपीएल में नहीं मिला भाव तो पाकिस्तान चला खूंखार खिलाड़ी, डूबते PSL को मिलेगा इस स्टार का सहारा
Advertisement
trendingNow12583104

आईपीएल में नहीं मिला भाव तो पाकिस्तान चला खूंखार खिलाड़ी, डूबते PSL को मिलेगा इस स्टार का सहारा

Pakistan Super League, PSL 10 Draft: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेल पाएंगे. उन्हें मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स के लिए रनों का अंबार लगाने वाला यह खिलाड़ी अनसोल्ड रह गया.

आईपीएल में नहीं मिला भाव तो पाकिस्तान चला खूंखार खिलाड़ी, डूबते PSL को मिलेगा इस स्टार का सहारा

Pakistan Super League, PSL 10 Draft: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर डेविड वॉर्नर इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नहीं खेल पाएंगे. उन्हें मेगा ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स के लिए रनों का अंबार लगाने वाला यह खिलाड़ी अनसोल्ड रह गया. उन्होंने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास भी लिया था. आईपीएल में भाव नहीं मिलने के बाद उन्होंने पाकिस्तान का रुख किया है. वॉर्नर अब पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में खेलते नजर आ सकते हैं.

मार्की खिलाड़ी बने वॉर्नर

वार्नर पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 10 के ड्राफ्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले नए मार्की खिलाड़ी बन गए हैं. PSL ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस खबर की घोषणा करते हुए कहा, ''2024 का समापन शानदार तरीके से हुआ. ऑस्ट्रेलियाई पावरहाउस डेविड वार्नर ने PSL ड्राफ्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.'' आगामी PSL सीजन 10 का ड्राफ्ट 11 जनवरी को निर्धारित है.

ये भी पढ़ें: India Cricket Schedule 2025: चैंपियंस ट्रॉफी...इंग्लैंड में अग्निपरीक्षा, देख लें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

वॉर्नर से PSL को होगा फायदा

पाकिस्तान सुपर लीग 8 अप्रैल से 19 मई तक चलेगा. इसकी टक्कर आईपीएल से होगी, लेकिन भारत के टूर्मामेंट के सामने उसकी चमक फीकी है. हालांकि, वॉर्नर के शामिल होने से इस लीग की चर्चा पहले से थोड़ी ज्यादा होगी. इसमें वार्नर और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी जैसे सितारों के शामिल होंगे.  वार्नर का PSL ड्राफ्ट में प्रवेश करने का फैसला उनके करियर में एक अप्रत्याशित मोड़ के बाद आया है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की मेगा नीलामी में भाग लेने वाले अनुभवी सलामी बल्लेबाज को आश्चर्यजनक रूप से कोई नहीं खरीद पाया.

 

ये भी पढ़ें: कोहली-कोंस्टास 'कंधा कांड': विराट के सपोर्ट में उतरा वर्ल्ड कप विजेता कप्तान, ऑस्ट्रेलिया को लगेगी मिर्ची

डेविड वॉर्नर का इंटरनेशनल करियर

वॉर्नर ने टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के सुपर आठ से बाहर होने के बाद संन्यास ले लिया था. टूर्नामेंट में उन्होंने 7 मैचों में 178 रन बनाए थे. भारत के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला. टेस्ट क्रिकेट में वार्नर ने 112 मैचों में 44.59 की औसत से 8,786 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 26 शतक लगाए. वॉर्नर का हाइएस्ट स्कोर 335 रन है. वनडे में उन्होंने 161 खेलों में 45.30 की औसत से 6,932 रन बनाए, जिसमें 22 शतक शामिल हैं. वार्नर के टी20 इंटरनेशनल में 3277 रन हैं. 110 मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 142.47 का रहा है. वॉर्नर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं. उन्होंने दो आईसीसी वनडे विश्व कप, एक टी20 विश्व कप और एक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सहित ऑस्ट्रेलिया की जीत में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

Trending news