MP Politics: मध्य प्रदेश में नए साल के पहले ही दिन बीजेपी के संगठन चुनाव की तैयारियां शुरू हो जाएगी. आज ही प्रदेश में 60 जिलाध्यक्षों के नाम के लिफाफे खुलेंगे.
Trending Photos
मध्य प्रदेश में 2025 के पहले ही दिन से बीजेपी संगठन विस्तार की तैयारियों में जुटेगी. बताया जा रहा है कि बीजेपी के संगठनात्मक 60 जिलों में जिला अध्यक्षों के चयन के लिए सीनियर नेताओं में रायशुमारी अब पूरी हो चुकी है, जिसके बाद अब जिलाध्यक्षों के निर्वाचन के लिए लिफाफे खोले जाएंगे. माना जा रहा है कि इस बार भी बीजेपी प्रदेश के कुछ जिलों में पुराने जिला अध्यक्षों को ही रिपीट कर सकती है. जिनमें कुछ बड़े जिले भी शामिल हैं. बीजेपी ने मध्य प्रदेश में हर जिले से करीब-करीब चार नेताओं के नाम बुलाए हैं, ऐसे में जिसका नाम सबसे ऊपर होगा, उसे ही इस बार जिलाध्यक्ष की कमान मिल सकती है.
जनवरी तक सभी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति का प्लान
बीजेपी ने जनवरी के महीने में मध्य प्रदेश में सभी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति का प्लान बनाया है. वैसे मध्य प्रदेश में 55 जिलें हैं, लेकिन बीजेपी ने संगठनात्कम रूप से 60 जिले बना रखे हैं, जिसमें कई जगह शहर और ग्रामीण अध्यक्ष चुने जाते हैं. बताया जा रहा है कि हर जिले से जिन नेताओं के नाम आए हैं आज से उन पर रायशुमारी शुरू होगी, जहां मेरिट के आधार पर पैनल तैयार किया जाएगा. बताया जा रहा है कि बीजेपी के सीनियर नेता भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में सभी से वन टू वन चर्चा करेंगे प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी सरोज पांडेय और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा की इसमें अहम भूमिका मानी जा रही है.
ये जिला अध्यक्ष हो सकते हैं रिपीट
ये भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री के पोते को मिली 2 साल की सजा; लड़की से छेड़छाड़ का लगा था आरोप
बीजेपी इन जिलाध्यक्षों को रिपीट कर सकती है, इसके अलावा भी कुछ नेताओं की लॉट्री लग सकती है, क्योंकि संगठन चुनाव के पदाधिकारियों का कहना है जिलाध्यक्षों के पुराने कार्यकाल पर भी नजर रखी जाएगी. जिनके काम बढ़िया होगा और अगर किसी नेता पर रायशुमारी बनती है तो फिर उसे फिर से मौका मिल सकता है.
एमपी में बीजेपी बदेगी प्रदेश अध्यक्ष !
वहीं बताया जा रहा है कि बीजेपी जनवरी तक प्रदेश में नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति भी कर सकती है. 15 जनवरी तक नए अध्यक्ष के मिलने की संभावना है, फिलहाल बीजेपी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं. 2020 में उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था जहां 2023 में उनका तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया है.
ये भी पढ़ेंः कड़ाके की ठंड से कांप रहा मध्य प्रदेश! कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट, जानें अपडेट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!