बुमराह ने न्यूजीलैंड के सर्जन से ली सलाह, टीम इंडिया की अटकी सांस, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले डरावनी खबर!
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा रखी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी को 12 जनवरी तक हर हाल में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान करना होगा.
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की चोट ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा रखी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी को 12 जनवरी तक हर हाल में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान करना होगा. भारत के सबसे बड़े मैच विनर जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं, इसको लेकर सस्पेंस बढ़ गया है. जसप्रीत बुमराह के बारे में एक ऐसा अपडेट सामने आया है, जो भारतीय क्रिकेट फैंस को डरा सकता है.
बुमराह ने न्यूजीलैंड के सर्जन से ली सलाह
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ रोवन शाउटन से सलाह ली है. डॉ रोवन शाउटन ने ही साल 2023 में जसप्रीत बुमराह का ऑपरेशन किया था, जब उन्हें पीठ में चोट लगी थी. ये संकेत टीम इंडिया और उसके फैंस के लिए अच्छे नहीं हैं. हालांकि बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने अभी तक जसप्रीत बुमराह की चोट की गंभीरता पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ रोवन शाउटन BCCI की मेडिकल टीम के संपर्क में हैं और चयनकर्ताओं को इसकी जानकारी दे दी जाएगी.
टीम इंडिया की अटकी सांस
रिपोर्ट्स में यह बताया गया कि जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ सफेद गेंद की घरेलू सीरीज के लिए आराम दिया जाएगा, जो 22 जनवरी से शुरू होगी. टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई रवाना होने से पहले इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रोविजनल स्क्वॉड में चुना जाएगा, जिसे आईसीसी के नियम के अनुसार 12 जनवरी तक प्रस्तुत किया जाना है. BCCI की मेडिकल टीम से हरी झंडी मिलने के बाद ही जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की मंजूरी मिलेगी.
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले डरावनी खबर
यह देखना दिलचस्प होगा कि चयनकर्ता मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी को ध्यान में रखते हुए फास्ट बॉलिंग यूनिट को कैसे तैयार करते हैं. मोहम्मद शमी 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान लगी चोट के कारण एक साल तक मैदान से दूर रहने के बाद पिछले साल अक्टूबर में प्रतिस्पर्धी एक्शन में लौटे थे. ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाएगा. भारत ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में अपनी शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा. 50 ओवर के वर्ल्ड कप के बाद सबसे बड़ा दर्जा ICC चैंपियंस ट्रॉफी का होता है. इसे एक तरह से मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में भारत का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार):
भारत बनाम बांग्लादेश - 20 फरवरी, दोपहर 2:30 बजे, दुबई
भारत बनाम पाकिस्तान - 23 फरवरी, दोपहर 2:30 बजे, दुबई
भारत बनाम न्यूजीलैंड - 2 मार्च, दोपहर 2:30 बजे, दुबई