नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने खुलासा किया है कि दुनिया में सिर्फ एक बल्लेबाज के पास भारत के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का तोड़ है. गौतम गंभीर के मुताबिक ये बल्लेबाज ज्यादातर मौकों पर जसप्रीत बुमराह पर हावी रहा है. गंभीर का मानना है कि सिर्फ एबी डिविलियर्स ही हैं, जो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे शानदार गेंदबाज का सामना बेहतर तरीके से कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिर्फ इस बल्लेबाज के पास बुमराह का तोड़


गौतम गंभीर ने आगे कहा कि विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं, जो विपक्षी टीम पर हावी हो सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ बातचीत में गंभीर ने कहा, 'विराट, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी से आरसीबी की टीम का शानदार संयोजन बैठता है. भले ही यह मैक्सवेल न हो पर डिविलियर्स एक ऐसे बल्लेबाज है जो बुमराह जैसे किसी गेंदबाज का सामना बहुत आसानी से कर सकते हैं.


भारत ने इस दिग्गज ने खोला राज 


गौतम गंभीर ने कहा डिविलियर्स के अलावा मैंने किसी और खिलाड़ी को नहीं देखा, जिसने बुमराह के खिलाफ लगातार शानदर प्रदर्शन किया हो. क्रिकेटर से राजनेता बने गंभीर ने कोहली और डिविलियर्स के ऊपर पड़ रहे दबाव की भी बात की. गंभीर ने कहा, 'कोहली और डिविलियर्स हमेशा विपक्ष पर हावी होना चाहते हैं, खासकर आईपीएल में. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट है जहां आपके पास पांच या छह शीर्ष अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज होते हैं पर आईपीएल में आपके पास ऐसा नहीं होता है.'


19 सितंबर से दुबई में शुरू होगा IPL


गंभीर ने कहा, 'आपको शायद दो या तीन अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज मिलते हैं और फिर आपके पास घरेलू गेंदबाज भी हैं, जिन पर आप हावी हो सकते हैं. इसलिए शायद विराट और डिविलियर्स पर भी बहुत दबाव है, जो अभी तक आईपीएल का खिताब एक बार भी नहीं जीते हैं. इस साल अगर आप नहीं जीतते हैं तो दबाव बढ़ता ही रहेगा.' IPL 2021 का दूसरा चरण 19 सितंबर से दुबई में शुरू होगा. आरसीबी अपने अभियान की शुरुआत 20 सितंबर को अबु धाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ करेगी.