MI vs SRH IPL 2024: आईपीएल का आठवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के सीजन में पहली जीत का इंतजार है. सनराइजर्स को उसके पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने हराया था. वहीं, मुंबई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. आईपीएल 2024 में अब तक 7 मैच खेले गए हैं और सभी मुकाबलों में मेजबान टीम जीती है. ऐसे में सनराइजर्स का पलड़ा भारी लग रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शानदार फॉर्म में बुमराह


मुंबई के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने गुजरात के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. बुमराह ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके थे. अब उनसे टीम को एक बार फिर इसी तरह की बॉलिंग की उम्मीद होगी. हैदराबाद के ग्राउंड पर बुमराह के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका भी होगा. वह आईपीएल में मुंबई के लिए 150 विकेट पूरे करने के करीब हैं. उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 121 गेंद पर 148 विकेट झटके हैं.


ये भी पढ़ें: Sameer Rizvi: 'सुरेश रैना 2.0' का CSK में धमाका, सिक्सर से IPL में खोला खाता, राशिद खान को दिखाए तारे


मुंबई के लिए रिकॉर्ड बना सकते हैं बुमराह


बुमराह अगर मैच में 2 विकेट ले लेते हैं तो आईपीएल में किसी एक टीम के लिए 150 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन जाएंगे. उन्होंने 2013 में टीम के लिए डेब्यू किया था. अब वह इतिहास रचने के करीब हैं. अब तक एक ही फास्ट बॉलर ने किसी एक टीम के लिए आईपीएल में 150 विकेट से ज्यादा लिए हैं. यह उपलब्धि श्रीलंका के लसिथ मलिंगा हासिल कर चुके हैं. उन्होंने मुंबई के लिए 122 मैच में 170 विकेट लिए हैं. अब वह टीम के गेंदबाजी कोच हैं.


ये भी पढ़ें:  CSK vs GT: चेन्नई सुपर किंग्स से मिली हार पर निराश शुभमन गिल, गिना दी टीम की एक-एक गलती


रिकॉर्ड पर भुवनेश्वर की भी नजर


मलिंगा के अलावा कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के स्पिनर सुनील नरेन के भी एक टीम के लिए 150 से ज्यादा विकेट हैं. उन्होंने केकेआर के लिए 163 मैचों में 164 विकेट झटके हैं. स्पिन गेंदबाजों को छोड़कर अगर फास्ट बॉलर्स की बात करें तो भारतीय खिलाड़ियों में बुमराह के बाद भुवनेश्वर कुमार का नंबर आता है. वह सनराइजर्स के लिए 130 मैचों में 146 विकेट ले चुके हैं. उनके पास भी एक टीम के लिए 150 विकेट लेने का मौका है. इसके लिए मुंबई के खिलाफ भुवी को 4 विकेट हासिल करने होंगे.


ये भी पढ़ें: Shivam Dube: शिवम दुबे की तूफानी फिफ्टी ने धोनी का भी जीत लिया दिल, सोशल मीडिया पर रिएक्शन वायरल


बुमराह के निशाने पर हरभजन का रिकॉर्ड


आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो बुमराह फिलहाल 11वें स्थान पर हैं. उनके पास टॉप-10 में शामिल होने का मौका है. बुमराह अगर तीन विकेट ले लेते हैं तो हरभजन सिंह को पीछे छोड़ देंगे. भज्जी ने अपने आईपीएल करियर में 150 विकेट झटके हैं. वह मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में शामिल रहे हैं.