Watch: `जलसा रखे, कागज लहराकर बोले..` बाबर आजम की पाकिस्तान संसद में भी गजब बेइज्जती, नेता ने सुनाई खरी खोटी
Babar Azam Trolling: बाबर आजम की इन दिनों नींदे उड़ी हुई हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शर्मनाक अंदाज में बाहर होने के बाद बाबर पर आलोचनाओं की बारिश हो रही है. हाल ये है कि पाकिस्तान के संसद में भी उनकी गजब बेइज्जती कर दी गई, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Babar Azam: बाबर आजम की इन दिनों नींदे उड़ी हुई हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शर्मनाक अंदाज में बाहर होने के बाद बाबर पर आलोचनाओं की बारिश हो रही है. फिर चाहे बात सोशल मीडिया की हो या फिर हूटिंग की. पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप में नवजात टीमों से भी पार पाने में कामयाब नहीं हो सकी. जिसके चलते टीम को पहले राउंड से ही बाहर होना पड़ा. क्रिकेट जगत में आलोचनाओं के बाद हाल ये है कि पाकिस्तान के संसद में भी बाबर की गजब बेइज्जती कर दी गई, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
अब्दुल कादिर ने एक तीर से लगाए दो निशाने
पाकिस्तान की संसद में नेशनल असेंबली के सदस्य अब्दुल कादिर ने बाबर आजम की खिल्ली उड़ाई. उन्होंने एक तीर से दो निशाने लगाए. बाबर आजम का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट और देश के प्रधानमंत्री इमरान खान को निशाना बना लिया. अब्दुल कादिर ने सवाल खड़े किए कि पाकिस्तान टीम को आखिर क्या हो गया है. उन्होंने पाकिस्तान को एक होने की सलाह भी दी.
क्या बोले अब्दुल कादिर?
अब्दुल कादिर वायरल वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, 'ये क्रिकेट टीम को क्या हुआ है? वे अमेरिका से हार गए, वे भारत से हार गए. बाबर आजम को अपने एक वरिष्ठ क्रिकेटर (इमरान खान की ओर इशारा करते हुए) से सबक लेना चाहिए और हारने के बाद एक जलसा करना चाहिए. जहां उन्हें सार्वजनिक रूप से कुछ दस्तावेज लहराने चाहिए, जिसमें लिखा हो कि 'मेरे खिलाफ साजिश की गई है.' और जब पीसीबी उनसे पूछता है कि उस कागज पर क्या लिखा है तो वे कहते हैं , 'यह अब मेरे पास नहीं है, मैंने इसे खो दिया है. टीम पर कई आरोप लगे हैं, लेकिन मैं जोर देकर कहता हूं कि अब तो एक हो जाओ पाकिस्तान के लिए. अब तो एक हो जाओ गरीब आवाम के लिए.'
बाबर की कप्तानी पर लटकी तलवार
टी20 वर्ल्ड कप से बुरी तरह से बाहर होने के बाद बाबर की कप्तानी पर भी तलवार लटक चुकी है. टीम में बवाल मचा हुआ है. खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि पाकिस्तान टीम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. लेकिन फिलहाल बाबर समेत कुछ प्लेयर्स छुट्टी पर जाएंगे.