टीम इंडिया से बाहर हुए क्रिकेटर का दावा, `मैं हूं टीम का सबसे फिट खिलाड़ी`
इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी ने बताया, शंकर बसु ने मुझे कहा कि मैं अभी टीम में सबसे फिट खिलाड़ी हूं.
मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज करुण नायर को हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ चुनी गई टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई है. 4 अक्टूबर से राजकोट में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया ने मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी, केएल राहुल, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा को शामिल किया गया है. इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम में शामिल किए करुण नायर को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह नहीं मिल पाई है.
हालांकि, इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम में शामिल किए करुण नायर को वहां प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई थी. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर को नजरअंदाज कर हनुमा विहारी को इस मैच में खिलाया गया था.
इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी ने हाल ही में 'क्रिकबज' को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दौरान करुण नायर ने अधिकतर समय टीम के फिटनेस ट्रेनर के साथ बिताया और नायर के मुताबिक ट्रेनर ने उनकी फिटनेस की प्रशंसा भी की.
करुण नायर ने कहा, "मैंने अधिकतर समय शंकर बसु और बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ के साथ बिताया. मैंने कई नेट सेशन किए, लेकिन अधिकतर समय मैं शंकर के साथ ही रहता था. उनके अनुसार, मैं अभी टीम में सबसे फिट खिलाड़ी हूं. मुझे इस पर गर्व है और मैं इसे जारी रखना चाहता हूं."
इंग्लैंड सीरीज में मौका न मिलने और उनके स्थान पर विहारी को पदार्पण का मौका देने के बारे में नायर ने कहा, "यह सामान्य रूप से किसी भी व्यक्ति के लिए सह पाना मुश्किल है. एक व्यक्ति ऐसी स्थिति को नहीं संभाल सकता. हालांकि, टीम प्रबंधन और अन्य सभी ने यह फैसला लिया था और इसीलिए, मुझे इसे स्वीकार करना था."
करुण नायर ने कहा, "मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता था, लेकिन मुझे जब भी मौका मिलेगा मैं अपने बल्ले से जवाब दूंगा. मैं इस बारे में और कुछ भी नहीं कह सकता." वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में बोर्ड इलेवन के कप्तान करुण नायर ही थे. बोर्ड एकादश और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया यह दो दिवसीय मैच ड्रॉ रहा.
बता दें कि करुण ने अपने करियर की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ ही नवंबर, 2016 में की थी. इस सीरीज में करुण ने नाबाद 303 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी, लेकिन उसके बाद वे कुछ खास नहीं कर पाए और टीम से बाहर हो गए.