IPL 2024: `ये सब बंद करो...`, हार्दिक पांड्या के बारे में पूछा गया सवाल तो भड़के पोलार्ड, कप्तान का किया बचाव
IPL 2024: हार्दिक पांड्या इन दिनों आलोचकों के निशाने पर हैं. गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस की उनकी वापसी आसान नहीं रही है. रोहित शर्मा की जगह उन्हें कमान सौंपी गई.
T vs MI IPL 2024: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या इन दिनों आलोचकों के निशाने पर हैं. गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस की उनकी वापसी आसान नहीं रही है. रोहित शर्मा की जगह उन्हें कमान सौंपी गई. अब टीम आईपीएल 2024 सीजन के अपने पहले मैच में गुजरात के खिलाफ ही हार गई. मैच के दौरान उनकी जमकर हूटिंग हुई है. हार्दिक के कुछ फैसलों को लेकर मुंबई के फैन निराश हैं. इसे लेकर टीम के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने बड़ी बात कही है.
हार्दिक नहीं दिला पाए जीत
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने जसप्रीत बुमराह की जगह हार्दिक द्वारा गेंदबाजी की शुरुआत करने के कदम का समर्थन किया. यह भी कहा कि गुजरात के खिलाफ हार्दिक का सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करना पूरी टीम का फैसला था. मुंबई की टीम पहले मैच में छह रन से हार गई. आखिरी ओवर में मुंबई की टीम को 13 रन बनाने थे. हार्दिक ने उमेश यादव की पहली गेंद पर छक्का लगाया. उसके बाद दूसरी गेंद पर चौका लगाया. तीसरी गेंद पर वह आउट हो गए. यहां से मुंबई की टीम मैच हार गई.
ये भी पढ़ें: IPL Schedule: किस स्टेडियम में होगा फाइनल...कब होंगे नॉकआउट मुकाबले? देखें पूरा शेड्यूल
कुछ भी गलत नहीं है: पोलार्ड
पोलार्ड ने कहा, ''आपको योजना बनानी होगी और तय करना होगा कि एक टीम के रूप में आप क्या करना चाहते हैं. हार्दिक ने भी पिछले कुछ सालों में गुजरात के लिए नई गेंद से गेंदबाजी की है. उन्हें स्विंग भी मिली है. हमने नई गेंद से फायदा उठाने की कोशिश की. जब मैं इन फैसले को देखता हूं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. ''
ये भी पढ़ें: Holi 2024: IPL टीमों पर चढ़ा होली का खुमार, छा गए पंत-श्रेयस अय्यर और गौतम गंभीर, रोहित शर्मा का वीडियो वायरल
हार्दिक सातवें नंबर पर क्यों उतरे?
जब चर्चा हार्दिक के सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आने को लेकर हुई तो पोलार्ड ने कहा कि इस फैसले का दोष कप्तान को नहीं दिया जा सकता. पोलार्ड ने कहा, ''कोई भी फैसला एक आदमी का नहीं होता है, इसलिए हम यह नहीं कह सकते कि यह उनका निर्णय था. एक टीम के रूप में हमारे पास कई प्लान होते हैं. हम बल्लेबाजों के क्रम के बारे में बात करते हैं.''
ये भी पढ़ें: Watch: पांड्या के गले लगाने पर बरस पड़े रोहित, मैच के बाद लगाई क्लास; देखते रह गए फैंस!
जब पोलार्ड को आया गुस्सा
पोलार्ड ने कहा कि हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ने काफी देर तक बल्लेबाजी की. टिम डेविड ने कई मैचों को फिनिश किया है. हार्दिक पांड्या ने सालों से ऐसा ही किया है. लेकिन ये सभी चीजें पीछे हैं और एक टीम के रूप में हम निर्णय लेते हैं. पोलार्ड ने इसके बाद गुस्से में कहा कि 'हार्दिक ने निर्णय लिया, हार्दिक ने यह किया, हार्दिक ने वह किया' इन सब चीजों पर रोक लगाएं.