IPL 2024 Schedule: आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से हो चुका है. मेगा टूर्नामेंट का शेड्यूल दो चरणों में आया है. पहले 22 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक का शेड्यूल जारी किया गया था. अब टूर्नामेंट के बाकी मुकाबलों का भी कार्यक्रम जारी हो गया है. आईपीएल का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा.
Trending Photos
IPL 2024 Full Schedule: आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से हो चुका है. मेगा टूर्नामेंट का शेड्यूल दो चरणों में आया है. पहले 22 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक का शेड्यूल जारी किया गया था. अब टूर्नामेंट के बाकी मुकाबलों का भी कार्यक्रम जारी हो गया है. इस बार आईपीएल का फाइनल 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा. प्लेऑफ के दो मैच चेन्नई और दो मुकाबले अहमदाबाद में खेले जाएंगे.
भारत में होंगे सभी मैच
पिछले कुछ आईपीएल के सीजन भारत के अलावा अन्य देशों में भी खेले गए थे. लेकिन इस बार आईपीएल के सभी मुकाबले भारत में ही होने हैं. लोकसभा चुनाव को देखते हुए आईपीएल का पूरा शेड्यूल बनाया गया है. आईपीएल के दूसरे चरण का शेड्यूल लोकसभा चुनाव की तारीखों के हिसाब से तैयार किया गया है. टूर्नामेंट में कुल 74 मुकाबले होने हैं.
(@StarSportsIndia) March 25, 2024
कहां होगा फाइनल
आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को एम ए चितंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में क्वालीफायर-2 भी चेन्नई में आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मैच गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. ऐसे में यदि चेन्नई और गुजरात की टीमें प्लेऑफ का टिकट काटती हैं तो उनके पास खिताबी जीत दर्ज करने का एक और गोल्डन चांस होगा.