Rohit Sharma Opening Partner : श्रीलंका में फिलहाल एशिया कप (Asia Cup-2023) के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस महाद्वीपीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर-4 में भारत के अलावा पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने जगह बनाई. टीम इंडिया का सुपर-4 राउंड में पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से (IND vs PAK) होना है. इस महामुकाबले के लिए भारतीय टीम (Indian Team) में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोलंबो में है महामुकाबला


भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को 'ग्रेटेस्ट राइवलरी' में गिना जाता है. इन दोनों टीमों के बीच किसी भी मैदान पर क्रिकेट मैच होता है तो बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचते हैं. आज यानी रविवार यानी 10 सितंबर को भी ऐसा ही माहौल कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में देखने को मिलेगा, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप (Asia Cup-2023) के सुपर-4 राउंड के मुकाबले में आमने-सामने होंगी. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा.


टीम में इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी


इस मैच के लिए टीम इंडिया में एक धाकड़ खिलाड़ी की वापसी हुई है जो चोट के कारण बीते काफी वक्त से मैदान से दूर था. नाम तो सभी जानते होंगे- केएल राहुल (KL Rahul). राहुल आईपीएल के पिछले सीजन (IPL-2023) के दौरान चोटिल हो गए थे. फिर उन्होंने कड़ी मेहनत और रिहैबिलिटेशन के बाद टीम में वापसी की. वह आगामी वनडे वर्ल्ड कप का भी हिस्सा हैं. देखना दिलचस्प होगा कि राहुल आखिर किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.


प्लेइंग-11 से कौन होगा बाहर?


राहुल की प्लेइंग-11 में जगह बनाने के लिए किसी एक खिलाड़ी को टीम से बाहर होना होगा. ऐसे में 1-2 विकल्प सामने नजर आते हैं. हालांकि ये बहुत कुछ राहुल की बैटिंग पॉजिशन पर भी निर्भर करता है. अगर राहुल और रोहित ओपनिंग करते हैं तो फिर पूरा बैटिंग ऑर्डर बदल जाएगा. ऐसे में शुभमन को नंबर-3, विराट को नंबर-4 पर उतरना होगा. नंबर-5 पर ईशान की जगह पक्की हो सकती है. इसकी संभावना हालांकि कम दिखती है. राहुल नंबर-4 या 5 पर उतारे जा सकते हैं.


ईशान का कटेगा टिकट?


अगर राहुल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते हैं तो ऐसे में ईशान किशन या श्रेयस अय्यर को अपनी जगह गंवानी पड़ेगी. श्रेयस ने भी चोट के बाद मैदान पर वापसी की है. उन्हें एक ही मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला. ऐसे में उन्हें ज्यादा परखा नहीं गया है. वह नंबर-4 पर उतरते हैं. अगर राहुल इस स्पॉट पर खिलाए जाते हैं तो ईशान की जगह बच सकती है. वह नंबर-5 पर ही रहेंगे. इसकी वजह उनका फॉर्म में होना है. 



PAK के खिलाफ जमाया था रंग


ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप लेवल पर खेले गए वर्षा बाधित मुकाबले में काफी शानदार प्रदर्शन किया था. जब टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा, तब ईशान ही तारणहार बनकर उतरे. भारत ने अपने 4 विकेट 66 के स्कोर तक गंवा दिए थे. फिर हार्दिक पांड्या और नंबर-5 पर उतरे ईशान किशन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की पार्टनरशिप की. हार्दिक ने 87 जबकि ईशान ने 82 रन बनाए. टीम इंडिया ने इन दोनों गी बदौलत 266 रन बनाए. पेसर शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ ने मिलकर 10 विकेट लिए.