World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 पर केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान, कहा- हम अपने देश के लोगों के लिए...
ODI World Cup 2023: टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल वर्ल्ड कप पर बड़ा बयान दिया है. राहुल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आगामी वर्ल्ड कप में वह 2011 वाले क्षण को फिर दोहरा सकेंगे.
ICC ODI World Cup 2023: टीम इंडिया ने अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप साल 2011 में जीता था. उस समय ये टूर्नामेंट टीम इंडिया ने अपने घर यानी भारत में ही खेला था. इस बार भी वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाएगा. भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने उस पल को याद किया जब 2011 वर्ल्ड कप फाइनल में एमएस धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ विजयी छक्का लगाकर मेजबान टीम को दूसरा वनडे वर्ल्ड कप खिताब दिलाया था. केएल राहुल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि आगामी 2023 संस्करण में वह इस क्षण को फिर दोहरा सकेंगे.
वर्ल्ड कप पर केएल राहुल ने दिया बड़ा बयान
राहुल ने 2011 वर्ल्ड कप को याद करते हुए जियोसिनेमा से कहा, 'मैं बेंगलुरु में था और कुछ दोस्तों के साथ मैच देख रहा था. मुझे याद है जब हमने दो विकेट जल्दी खो दिए थे तो हम सभी ने सोचा था कि मैच खत्म हो गया है. बाद में, जब हम जीत गए, तो हम बेंगलुरु के सबसे व्यस्त इलाके में गाड़ी चलाकर पहुंचे और वहां ऐसा नजारा था, हर कोई उछल रहा था और जश्न मना रहा था. यह हम सभी भारतीयों के लिए गर्व का क्षण था और उम्मीद है कि हम इसे अपने देश के लोगों के लिए फिर से बना सकते हैं.'
अपनी कप्तानी पर कही ये बात
राहुल वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों में भारत की कप्तानी कर रहे हैं. नेतृत्व की भूमिका निभाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'टीम प्रबंधन ने पिछले दो सालों में मुझ पर बहुत भरोसा दिखाया है. वे मुझे और जिम्मेदारियां देते रहते हैं जिससे पता चलता है कि उन्हें मेरी क्षमताओं पर विश्वास है. इससे मुझे काफी आत्मविश्वास मिलता है और मुझे जिम्मेदारी लेने में मजा भी आता है. यह जीवन और क्रिकेट खेलने को और अधिक मजेदार बनाता है.'
केएल राहुल ने की शानदार वापसी
राहुल ने एशिया कप के विजयी अभियान के सुपर फोर मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 111 रन बनाकर दाहिनी जांघ की चोट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार वापसी की. उन्होंने वनडे सीरीज के शुरूआती मैच में मैच विजयी अर्धशतक बनाकर इसे कायम रखा, जिसे भारत ने मोहाली में पांच विकेट से जीता था. उन्होंने कहा, 'हर किसी ने मुझे एशिया कप में खेलते हुए देखा है, मैंने सुपर फोर में सभी मैच खेले हैं. मैंने विकेट के पीछे कीपिंग की, बल्लेबाजी की और रन भी बनाए, इसलिए मुझे लगता है कि उस सवाल का जवाब उन सभी के लिए है जो मेरी फिटनेस को लेकर चिंतित थे. उम्मीद है, मैं वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ आने वाले दो बड़े महीनों को इसी तरह फॉर्म को जारी रखूंगा.'