कोलकाता: बीसीसीआई (BCCI) के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) रविवार के दिन कोलकाता के अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) से डिस्चार्ड हो गए हैं. वहां डॉक्टर राणा दासगुप्ता (Dr Rana Dasgupta) ने वहां मौजूद मीडियाकर्मियों से कहा, 'वो (गांगुली) बिलकुल ठीक हैं.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 




दादा की एंजियोप्लास्टी


देश के मशहूर हार्ट स्पेशियलिस्ट डॉ. देवी शेट्टी (Dr. Devi Shetty) और डॉ. अश्विन मेहता (Dr. Ashwin Mehta) समेत डॉक्टर्स की एक टीम ने 48 साल के सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) की 28 जनवरी के दिन एंजियोप्लास्टी (Angioplasty) की. उनके हृदय की धमनियों में रुकावट दूर करने के लिए 2 और स्टेंट (Stent) लगाए गए. 


यह भी पढ़ें- कहीं मिस नहीं कर गए आप? पहले से ज्यादा ग्लैमरस हो गई हैं साक्षी धोनी


एक महीने में दूसरी बार शिकायत


सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को 2 जनवरी के दिन कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) हुआ था, उस वक्त वो जिम की ट्रेडमिल पर दौड़ रहे थे. इसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल (Woodlands Hospital) में भर्ती कराया गया था. 7 जनवरी को वो इस अस्पताल से डिस्चार्ड कर दिए गए थे. इसके बाद उन्होंने डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा किया था.