IND vs BAN 1st Test Day 2 LIVE: भारतीय गेंदबाजों का कहर, बांग्लादेश की आधी टीम लौटी पवेलियन

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 20 Sep 2024-1:05 pm,

IND vs BAN 1st Test, Day 2 LIVE: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. चेन्नई टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के ऊपर अपना शिकंजा कस लिया है. टीम इंडिया की पहली पारी 376 रन पर सिमट गई है. रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक जड़ते हुए 113 रन बनाए हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 86 रन बनाए.

IND vs BAN 1st Test, Day 2 LIVE: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. चेन्नई टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के ऊपर अपना शिकंजा कस लिया है. टीम इंडिया की पहली पारी 376 रन पर सिमट गई है. रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक जड़ते हुए 113 रन बनाए हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 86 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके हैं. इसके अलावा तस्कीन अहमद ने 3 विकेट हासिल किए. नाहिद हसन और मेहदी हसन मिराज को 1-1 विकेट मिले.

नवीनतम अद्यतन

  • 20 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 67/5

    20 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 67 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. लिटन दास (16 रन) और शाकिब अल हसन (13 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट झटके हैं. इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट हासिल किया है.

  • 14 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 44/5

    14 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 44 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. लिटन दास (0 रन) और शाकिब अल हसन (8 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट झटके हैं. इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट हासिल किया है.

  • 12 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 40/4

    12 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर 40 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. मुश्फिकुर रहीम (8 रन) और शाकिब अल हसन (4 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए आकाशदीप ने 2 विकेट झटके हैं. इसके अलावा मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट हासिल किए हैं.

  • भारतीय गेंदबाजों का कहर

    भारत ने लंच से पहले बांग्लादेश के तीन विकेट झटक कर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत की. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शदमन इस्लाम दो रन पर बोल्ड किया जबकि आकाश दीप ने जाकिर हसन (तीन रन) और मोमिनुल हक (शून्य) के विकेट उखाड़े. लंच के विश्राम के समय कप्तान नजमुल हसन शांतो (15) और मुश्फिकुर रहीम (चार) क्रीज पर मौजूद थे. इससे पहले रविचंद्रन अश्विन के शतक और रविंद्र जडेजा के साथ उनकी 199 रन की साझेदारी के दम पर भारतीय टीम 376 रन पर आउट हुई.

  • चेन्नई टेस्ट में भारत मजबूत

    दिन की शुरुआत छह विकेट पर 339 से करने वाले भारत ने केवल 37 रन जोड़कर अपने चार विकेट गंवा दिए, जिसमें सबसे पहले जडेजा (86) का विकेट गिरा. अश्विन अपनी पारी में और 11 रन जोड़कर 113 रन पर तस्कीन अहमद का शिकार बने. बांग्लादेश के इस तेज गेंदबाज ने दूसरे दिन तीन विकेट झटके जिसमें अश्विन के अलावा जडेजा और आकाश दीप का विकेट शामिल है. युवा तेज गेंदबाज हसन महमूद बांग्लादेश के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 83 रन देकर पांच विकेट लिए.

  • भारत ने बनाए 376 रन

    टीम इंडिया की पहली पारी 376 रन पर सिमट गई है. रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक जड़ते हुए 113 रन बनाए हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा ने 86 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए हसन महमूद ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके हैं. इसके अलावा तस्कीन अहमद ने 3 विकेट हासिल किए. नाहिद हसन और मेहदी हसन मिराज को 1-1 विकेट मिले.

  • 87 ओवर के बाद भारत का स्कोर 359/7

    टीम इंडिया का स्कोर 87 ओवर खत्म होने के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 359 रन है. रविचंद्रन अश्विन (108 रन) और आकाशदीप (13 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. बांलादेश के लिए हसन महमूद ने अभी तक सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके हैं. इसके अलावा नाहिद हसन, तस्कीन अहमद और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट हासिल किए हैं.

  • 83 ओवर के बाद भारत का स्कोर 344/7

    टीम इंडिया का स्कोर 83 ओवर खत्म होने के बाद 7 विकेट के नुकसान पर 344 रन है. रविचंद्रन अश्विन (106 रन) और आकाशदीप (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. बांलादेश के लिए हसन महमूद ने अभी तक सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके हैं. इसके अलावा नाहिद हसन, तस्कीन अहमद और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट हासिल किए हैं.

  • शतक से चूके जडेजा

    टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. रवींद्र जडेजा अपने पांचवें टेस्ट शतक से चूक गए हैं. रवींद्र जडेजा को 86 रन के निजी स्कोर पर तस्कीन अहमद ने चलता किया है.

  • 80 ओवर के बाद भारत का स्कोर 339/6

    टीम इंडिया का स्कोर 80 ओवर खत्म होने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन है. रविचंद्रन अश्विन (102 रन) और रवींद्र जडेजा (86 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. बांलादेश के लिए हसन महमूद ने अभी तक सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके हैं. इसके अलावा नाहिद हसन और मेहदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट हासिल किए हैं.

  • हसन महमूद ने चार विकेट लिए
     
    इससे पहले इस साल मार्च में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले हसन महमूद ने भारतीय शीर्षक्रम को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया. 24 वर्ष के महमूद ने पांच ओवर में सिर्फ छह रन देकर पहले स्पैल में तीन विकेट चटकाए. उन्होंने 18 ओवर में 58 रन देकर चार विकेट लिए.
  • जडेजा ने 117 गेंद में 86 रन बना लिए
     
    इसके बाद चेन्नई में जन्मे अश्विन और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले जडेजा ने अपने घरेलू मैदान एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर अद्भुत धैर्य और आपसी तालमेल का प्रदर्शन करते हुए बेजोड़ पारियां खेली. अपना छठा टेस्ट शतक जड़ने वाले अश्विन ने 91 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 112 गेंद में 102 रन जोड़े जिसमें 10 चौके और दो छक्के शामिल थे. वहीं, जडेजा ने 117 गेंद में 86 रन बना लिए हैं. उन्होंने भी अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाए.
  • सातवें विकेट की अटूट साझेदारी में 195 रन
     
    शतकवीर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने बांग्लादेश से मिले शुरुआती झटकों से निकालते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन भारतीय टीम को छह विकेट पर 339 रन तक पहुंचा दिया. दोनों ने सातवें विकेट की अटूट साझेदारी में 195 रन बना लिए हैं. इससे पहले भारतीय शीर्षक्रम बुरी तरह नाकाम रहा और पहले दो सत्र में बांग्लादेशी गेंदबाजों ने दबाव बनाते हुए छह विकेट 144 रन पर चटका दिए थे.
  • शतक के करीब जडेजा

    भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. चेन्नई टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के ऊपर अपना शिकंजा कस लिया है. टीम इंडिया अब बोर्ड पर 339 रन लगा चुकी है और उसके हाथ में अभी भी 4 विकेट बाकी हैं. रविचंद्रन अश्विन (102 रन) और रवींद्र जडेजा (86 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. रवींद्र जडेजा की नजर अब शतक बनाने पर है.

  • दोनों टीमों की प्लेइंग-11

    भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.

    बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link