Land For Job Scam: लालू के खिलाफ केस चलाने के लिए गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी, 15 अक्टूबर को होगी सुनवाई
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2438746

Land For Job Scam: लालू के खिलाफ केस चलाने के लिए गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी, 15 अक्टूबर को होगी सुनवाई

Land For Job Scam: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में परेशानी बढ़ सकती है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीबीआई की फाइनल चार्जशीट के आधार पर केस चलाने की मंजूरी दे दी है. मामले की अगली सुनवाई 15 अक्टूबर को होगी.

Land For Job Scam: लालू के खिलाफ केस चलाने के लिए गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी, 15 अक्टूबर को होगी सुनवाई

पटनाः Land For Job Scam: लैंड फॉर जॉब केस में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमे में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीबीआई की फाइनल चार्जशीट के आधार पर केस चलाने की मंजूरी दे दी है. सीबीआई की ओर से दर्ज केस में सुनवाई 15 अक्टूबर के लिए टली है. कोर्ट 15 अक्टूबर को चार्जशीट पर संज्ञान लेने पर सुनवाई करेगा. सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए गृह मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है. बाकी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए मंजूरी के लिए प्रयास जारी है. वहीं अब इसको लेकर राजनीतिक होने लगी है.  

RJD की प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है यह पूरा मामला ही समाप्त हो गया था, लेकिन जांच एजेंसियां इस तरह से पिंजरे का तोता बनाकर रह गई है. यह माननीय सर्वोच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश ने केजरीवाल की जमानत पर टिप्पणी की. यह पिंजरे का तोता नहीं बल्कि, भाजपाई तोता बन के रह गई है सीबीआई यह सब को पता है तेजस्वी यादव ने कई बार कहां है और अनुमान लगाया था जैसे-जैसे बिहार में चुनाव नजदीक आएंगे. जांच एजेंसियों की गतिविधि बढ़ेगी, वहीं दिख रहा है. इससे कुछ होने वाला नहीं है. सभी चीजों का जवाब दिया जाएगा, जनता की अदालत में फैसला होगा लड़ाई में सफाई है.

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'सीएम ने बिहार को गुंडों को सौंप दिया, कानून व्यवस्था बदहाल...', तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर कसा तंज

वहीं कांग्रेस की विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा कि लालू यादव को पूरा देश, पूरी दुनिया जानती है. लालू यादव गरीबों के मसीहा है और गरीबों के आवाज हैं. गृह मंत्री अमित शाह सिर्फ लालू परिवार और गांधी परिवार इसी के नाम पर उनकी राजनीति चलती है. गृह मंत्री सिर्फ यही परिवार को टारगेट करने के लिए तो नहीं बनाए गए है या बने गृह मंत्री हैं तो पहले मणिपुर जल रहा है. उसको देखना चाहिए. नवादा 80 दलितों के घरों को जला दिया गया. इसको लेकर ट्वीट क्यों नहीं करते है. गृह मंत्री क्यों नहीं बोलते हैं, उनके मुंह में दही जम जाता है.

विपक्ष के इस तरह के बयान को लेकर बीजेपी के विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि अपराधी पर मुकदमा नहीं चलेगा, क्या चाहते हैं जो अपराधी होगा उस पर मुकदमा चलना ही तो सुशासन की सरकार है जो दोषी है अपराधी है उसे पर मुकदमा चलना और सजा देना सुशासन की सरकार है, लालू यादव दोषी है. लालू यादव को कई कोर्ट ने सजा सुना दी है तो इस पूरे उगाई के रचनाकार स्वयं लालू यादव है. उन पर सजा होनी चाहिए और मुकदमा होना चाहिए, जल्द से जल्द आरजेडी पहले यह बताएं राहुल गांधी के तोता है कौन है, राहुल गांधी के तोता तेजस्वी यादव है या तेजस्वी यादव के तोता राहुल गांधी है.

बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि इस तरह की स्वीकृति मांगी जाती है और इसमें आफत क्या है. अगर कोई दोषी हैं या निर्दोष है तो किस बात के चिंता है यह साबित होगा कि क्या मामला था. उस मामले में थे कि नहीं, RJD हमेशा ऐसे बोलती है और सीबीआई को तोता बुलाया जाता है. साक्ष्य के साथ आरोप लगाया जाता है. एजेंसियां जो है वह पूरी साक्ष्य के साथ आरोप लगती है.
इनपुट- रूपेंद्र श्रीवास्तव

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news