IND vs ZIM: पहले वनडे में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदा

IND vs ZIM: भारतीय क्रिकेट टीम आज जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भिड़ी. टीम इंडिया ने ये मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

नवीनतम अद्यतन

  • दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारियां

    टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन और शुभमन गिल दोनों ने ही इस मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारियां खेली. शिखर धवन ने 113 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली, वहीं शुभमन गिल ने 72 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.

  • टीम इंडिया की आसान जीत

    टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहला वनडे 10 विकेट से जीत लिया है. जिम्बाब्वे ने इस मैच में भारत के सामने 190 रनों का टारगेट रखा था. इस टारगेट को शिखर धवन और शुभमन गिल ने मिलकर ही हासिल कर लिया.  

  • गिल ने पूरा किया अपना अर्धशतक

    ओपनर शिखर धवन के बाद शुभमन गिल ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. 25 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 140 रन हो गया है. शिखर धवन 64 रन और शुभमन गिल 53 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

  • टीम इंडिया का स्कोर 100 रन के पार

    टीम इंडिया की शुरुआत काफी शानदार हुई है. टीम के ओपनर शिखर धवन और शुभमन गिल के बीच 100 रन की पार्टनरशिप पूरी हो गई है. 20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 105 रन हो गया है. शिखर धवन 55 रन और शुभमन गिल 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

  • 189 रनों पर सिमटी जिम्बाब्वे

    जिम्बाब्वे की पारी 189 रनों पर ऑल आउट हो गई है. पारी का आखिरी विकेट अक्षर पटेल के नाम रहा. जिम्बाब्वे की ओर से रेगिस चकाब्वा ने 35 रन, रिचर्ड नगरवा ने 34 रन और ब्रैड इवांस ने 33 रन बनाए. वहीं भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और दीपक चाहर ने 3-3 विकेट हासिल किए. 

  • जिम्बाब्वे का 9वां खिलाड़ी आउट

    39.2 ओवर के बाद जिम्बाब्वे ने 9 विकेट गंवाकर 180 रन बना लिए हैं. जिम्बाब्वे को 9वां झटका प्रसिद्ध कृष्णा ने दिया. उन्होंने रिचर्ड नगरवा को 34 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा. 

  • जिम्बाब्वे के 8 बल्लेबाज आउट

    110 रन के स्कोर पर जिम्बाब्वे का 8वां विकेट गिरा है. अक्षर पटेल ने जिम्बाब्वे के कप्तान चकाब्वा के बाद ल्यूक जॉन्गवे को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया है. 

  • जिम्बाब्वे को लगा सांतवां झटका 

    जिम्बाब्वे की टीम को लगा 7वां झटका. 26.3 ओवर के बाद जिम्बाब्वे का स्कोर 107/7 है. अक्षर पटेल ने जिम्बाब्वे के कप्तान चकाब्वा को बोल्ड कर भारत को 7वां विकेट दिलाया. 

  • भारत के मिली पांचवीं सफलता 

    भारतीय टीम के तेज गेंदबाज बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. भारत को पांचवीं सफलता मिल गई है. भारत के लिए पांचवां विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने चटकाया. उन्होंने जिम्बाब्वे के सिंकदर रजा को आउट किया. 

     

  • दीपक को मिली तीसरी सफलता

    इंटरनेशनल क्रिकेट में दीपक चाहर की वापसी कमाल की रही है. उन्होंने 10 ओवर के भीतर ही अपने तीन विकेट झटक लिए हैं. वहीं जिम्बाब्वे की टीम ने अपना चौथा विकेट भी खो दिया है. 11 ओवर के बाद टीम का स्कोर 37 रन पर 4 विकेट. 

  • सिराज ने झटका पहला विकेट

    दीपक चाहर के बाद दूसरे स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी कमाल दिखाना शुरू कर दिया है. सिराज ने जिम्बाब्वे के खिलाड़ी शॉन विलियम्स को पवेलियन की राह दिखाई. 

     

  • वापसी पर दीपक का कमाल

    इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी वापसी पर टीम इंडिया के घातक ऑलराउंडर दीपक चाहर ने कमाल कर दिया है. दीपक ने अपने पहले ही स्पैल में 2 विकेट झटके. दीपक ने जिम्बाब्वे की टीम को पूरी तरह मुसीबत में डाल दिया है. 

  • जिम्बाब्वे की प्लेइंग 11:

    तदीवानाशे मारुमनी, इनोसेंट कैया, सीन विलियम्स, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकबवा (कप्तान और विकेटकीपर), रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, रिचर्ड नगारवा

  • टीम इंडिया की प्लेइंग 11:

    शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

  • टीम इंडिया की पहले गेंदबाजी

    भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी. 

     

  • जिम्बाब्वे के सामने टीम इंडिया

    जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज टीम इंडिया खेल रही है. टीम की कमान केए राहुल के हाथों में है. राहुल लंबे समय के बाद चोट से ठीक होकर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link