IPL Nilami 2024 : स्टार्क-कमिंस ने IPL ऑक्शन में मचाया धमाल, अनकैप्ड प्लेयर्स पर भी फ्रेंचाइजियों ने करोड़ों लुटाये

तरुण वत्स Dec 19, 2023, 19:08 PM IST

IPL Auction 2024 Live Updates : दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन (IPL-2024) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने धमाल मचाया. 24.75 करोड़ रुपये के साथ स्टार्क इतिहास के सबसे महंगे तो कमिंस 20.50 करोड़ रुपये लेकर इस दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने.

Indian Premier League 2024 Auction Latest News Live : दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन (IPL-2024) के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस ने धमाल मचाया. 24.75 करोड़ रुपये के साथ स्टार्क इतिहास के सबसे महंगे तो कमिंस 20.50 करोड़ रुपये लेकर इस दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. इनके अलावा हर्षल पेटल - 11.75 करोड़(पंजाब किंग्स), डेरिल मिचेल - 14 करोड़(चेन्नई सुपर किंग्स), रोवमैन पॉवेल - 7.40 करोड़(राजस्थान रॉयल्स), समीर रिजवी (अनकैप्ड प्लेयर, भारत) - 8.40 करोड़(चेन्नई सुपर किंग्स) और शाहरुख खान (अनकैप्ड प्लेयर, भारत) - 7.40 करोड़(गुजरात टाइटन्स) समेत कई अन्य प्लेयर करोड़पति बने.

नवीनतम अद्यतन

  • IPL Auction Live : हैदराबाद-गुजरात ने इन खिलाड़ियों को भी खरीदा

    सुशांत मिश्रा को गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा है. वहीं, आकाश सिंह ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 लाख रुपये में खरीदा है.

  • IPL Auction Live: RCB ने यश दयाल को किया बुक 

    तेज गेंदबाज यश दयाल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा है. RCB ने उन्हें 5 करोड़ रुपये में अपने स्क्वॉड से जोड़ा है. बता दें कि वह आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटन्स टीम का हिस्सा थे. 

  • IPL Auction Live: 7.40 करोड़ में बिका ये विकटकीपर बल्लेबाज  

    अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार कुशाग्र को दिल्ली कैपिटल्स 7.40 करोड़ रुपये में खरीदा है. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था.

  • IPL Auction Live: शाहरुख खान 7 करोड़ के पार

    शाहरुख खान को गुजरात टाइटन्स ने 7.40 करोड़ रुपये में खरीदा है. उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये था. 

  • IPL Auction Live : समीर रिजवी 8.40 करोड़ रुपये में बिके

    अनकैप्ड प्लेयर समीर रिजवी को चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा है. समीर का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. वहीं, अनकैप्ड प्लेयर की पहली बोली शुभम दुबे की लगी है. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 5.80 करोड़ रुपये में खरीदा. अंगकृष रघुवंशी को 20 लाख रुपये में केकेआर ने खरीदा.

  • IPL Auction Live : टीमों के पास बचा पर्स 

    चेन्नई सुपर किंग्स - 11.60 करोड़ रुपये
    मुंबई इंडियंस -  8.15 करोड़
    दिल्ली कैपिटल्स- 24.45 करोड़ रुपये
    कोलकाता नाइटराइडर्स - 6.95 करोड़ रुपये
    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  - 11.75 करोड़ रुपये
    सनराइजर्स हैदराबाद - 3.6 करोड़
    लखनऊ सुपर जाएंट्स - 13.15 करोड़ रुपये
    गुजरात टाइटंस - 31.85 करोड़ रुपये
    पंजाब किंग्स - 13.15 करोड़ रुपये
    राजस्थान रॉयल्स  - 7.1 करोड़

  • IPL Auction Live: अब तक नहीं बिके खिलाड़ियों की लिस्ट

    राइली रूसो (साउथ अफ्रीका)
    करुण नायर (भारत)
    स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) 
    मनीष पांडे (भारत) 
    फिल साल्ट (इंग्लैंड) 
    जोश इंग्लिस (ऑस्ट्रेलिया) 
    कुसल मेंडिस (श्रीलंका) 
    लॉकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड) 
    जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) 
    वकार सलामखिल (अफगानिस्तान) 
    आदिल राशिद (इंग्लैंड) 
    अकील हुसैन (वेस्टइंडीज) 
    ईश सोढ़ी (न्यूजीलैंड) 
    तबरेज शम्सी (साउथ अफ्रीका) 
    मुजीब उर रहमान (अफगानिस्तान) 

  • IPL Auction Live : राशिद-हेजलवुड रहे अनसोल्ड  

    इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड को पहले सेट में कोई भी खरीददार नहीं मिला. 

  • IPL Auction Live : मुंबई इंडियंस ने दिलशान मधुशंका को खरीदा

    श्रीलंका के स्टार गेंदबाज दिलशान मदुशंका को मुंबई इंडियंस को 4.6 करोड़ में खरीदा है. उनका बेस प्राइस 50 लाख था. 

  • IPL Auction Live : उनादकट को हैदराबाद ने खरीदा

    जयदेव उनादकट को सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.60 करोड़ रुपये में खरीदा. 

  • IPL Auction: स्टार्क पर लगी आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली 

    मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. स्टार्क को बोली 24.75 करोड़ रुपये पर खत्म हुई. गुजरात टाइटन्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जारी इस सबसे लंबी बिडिंग वॉर में केकेआर ने आखिर में बाजी मारी.

  • IPL Auction Live: लखनऊ के लिए खेलेंगे मावी

    शिवम मावी को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 6.40 करोड़ में खरीदा. उनका बेस प्राइस 50 लाख था. 

  • IPL Auction Live: उमेश यादव को मिले 6 करोड़ 

    टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव को गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ में खरीदा. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.

  • IPL Acution Live: आरसीबी ने खरीदा अल्जारी जोसेफ को खरीदा

    अल्जारी जोसेफ को मिले 11.50 करोड़. अल्जारी जोसेफ को आरसीबी ने खरीदा है. उनका बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये था.  

  • IPL Auction Live : चेतन सकरिया को कोलकाता ने खरीदा 

    चेतन सकारिया को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा है.

  • IPL Auction Live: लॉकी फर्ग्यूसन अनसोल्ड

    न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन अनसोल्ड रहे. फर्ग्यूसन का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थे. 

  • IPL Auction Live : बेस प्राइस पर बाइक स्टब्स-भरत 

    ट्रिस्टन स्टब्स को बेस प्राइस 50 लाख रुपये पर दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. वहीं, विकेतकीपर बल्लेबाज केएस भरत अपने बेस प्राइस 50 लाख रुपये पर कोलकाता नाइट राइडर्स में गए.

  • IPL Auction Live : अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी

    पैट कमिंस -20.05 करोड़ - सनराइजर्स हैदराबाद
    डेरेल मिचेल -14.75 करोड़ - चेन्नई सुपर किंग्स
    हर्षल पटेल -11.74 करोड़ - पंजाब किंग्स

  • IPL 2024 Auction Live: वोक्स को पंजाब किंग्स ने खरीदा

    इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स को पंजाब किंग्स ने 4 करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा. पंजाब किंग्स की इस ऑक्शन में यह पहली खरीददारी है.

  • IPL Auction Live Updates: डेरिल मिचेल को 14 करोड़ में चेन्नई ने खरीदा

    न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल को 14 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा. उनपर काफी लंबी बोली लगी. आखिर में चेन्नई खरीदने में कामयाब हो सकी.

  • IPL Auction Live Updates: हर्षल पटेल को मिले 11.75 करोड़  

    हर्षल पटेल पर 11.75 करोड़ की बोली लगाकर पंजाब किंग्स ने अपने स्क्वॉड से जोड़ा. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. हर्षल पटेल के लिए गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच काफी लंबी बोली चली, जिसमें पंजाब टीम को जीत मिली.

  • IPL Auction Live: गेराल्ड कोएट्जी को मिले 5 करोड़

    मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन की पहली खरीददारी करते हुए साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को 5 करोड़ रुपये देकर स्क्वॉड से जोड़ा.

  • Most Expensive Player in IPL History: Pat Cummins आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर

    ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने आईपीएल में सारे रिकॉर्ड तोड़े दिए हैं. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बने. उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये देकर अपने स्क्वॉड से जोड़ा.

  • IPL 2024 Live: अजमतुल्लाह ओमरजई को मिले 50 लाख

    अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई को 50 लाख में गुजरात टाइटंस ने खरीदा. वह अपने बेस प्राइस पर ही बिके.

  • IPL Auction Live: 4 करोड़ में बिके शार्दुल ठाकुर

    टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को 4 करोड़ रुपये देकर चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने स्क्वॉड से जोड़ा है.

  • IPL Auction Live: रचिन रवींद्र को चेन्नई सुपर किंग्स ने किया बुक

    न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.80 करोड़ रुपये दिए हैं. बता दें कि रचिन ने वर्ल्ड कप 2023 में तीन शतक ठोके थे.

  • Wanindu Hasaranga IPL Auction Live: हसरंगा को हैदराबाद ने खरीदा

    सनराइजर्स हैदराबाद ने इस ऑक्शन में दूसरे प्लेयर को खरीद लिया है. 1.50 करोड़ में टीम ने श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा को अपने स्क्वॉड से जोड़ा.

  • jiocinema ipl auction live : दूसरे सेट की बोलियां शुरू

    दूसरे सेट की बोलियां शुरू हो चुकी हैं. इस सेट में ऑलराउंडर्स की नीलामी होनी है.

  • jiocinema ipl auction live : स्मिथ-नायर पहले सेट में अनसोल्ड

    ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और भारत के करुण नायर को पहले सेट में कोई खरीददार नहीं मिला. दोनों दो करोड़ के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रहे.

  • jiocinema ipl auction live : ट्रेविस हेड को मिले 6.80 करोड़

    वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत के खिलाफ 137 रन की मैच विनिंग पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के खूंखार ओपनर ट्रेविस हेड को 6.80 करोड़ रुपये देकर सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने स्क्वॉड से जोड़ा है.

  • jiocinema ipl auction live : हैरी ब्रूक को 4 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा

    इंग्लैंड के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज हैरी ब्रूक को 4 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थे. बता दें कि पिछले ऑक्शन में उन्हें 13.25 करोड़ में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था.

  • Rilee Rossouw IPL Auction 2024: राइली रूसो अनसोल्ड

    साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज राइली रूसो को पहले सेट में किसी टीम ने नहीं खरीदा. वह 2 करोड़ के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रहे.

  • Rovman Powell IPL Price: रोवमैन पॉवेल को करोड़ ने खरीदा

    वेस्टइंडीज के लिए धाकड़ बल्लेबाजी करने वाले रोवमैन पॉवेल को राजस्थान रॉयल्स टीम ने 7.40 करोड़ रुपए की भारी भरकम रकम देकर आगामी सीजन के लिए अपने स्क्वॉड से जोड़ा है. इस ऑक्शन की यह पहली ही बोली थी जो 7 करोड़ से ऊपर पहुंची.

  • IPL 2024 Auction Live Updates: कुल इतने खिलाड़ी हुए रिलिज और रिटेन

    आईपीएल की सभी टीमों के रिलीज खिलाड़ी अगर जोड़ें तो कुल 81 प्लेयर्स इस लिस्ट में शामिल हैं. वहीं, रिटेन प्लेयर्स में यह संख्या 174 है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने सबसे ज्यादा प्लेयर्स को ऑक्शन से पहले रिलीज किया है. 

  • IPL Auction 2024 Live: मफाका बन सकते हैं सबसे महंगे युवा क्रिकेटर

    साउथ अफ्रीका के पेसर क्वेना मफाका इस ऑक्शन में सबसे महंगे युवा प्लेयर हो सकते हैं. वहीं, देखने वाली बात यह भी होगी कि भारत के किस युवा प्लेयर पर सबसे बड़ी बोली लगेगी.

  • IPL Auction 2024 Live: कुछ ही देर में शुरू इंवेंट होगा शुरू 

    बता दें कि अब से कुछ ही देर में आईपीएल 2024 की नीलामी शुरू होने वाली है. भारत में दोपहर 1 बजे से लाइव इस ऑक्शन को देखा जा सकता है. इस ऑक्शन में देखना दिलचस्प होगा कि गेंदबाज, बल्लेबाज या ऑलराउंडर कौन सबसे महंगा बिकने वाला है.

  • IPL Auction 2024 Live: नवीन उल हक पर लगा बैन

    अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक को शारजाह वॉरियर्स के साथ अपने प्लेयर एग्रीमेंट का उल्लंघन करने के लिए यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 से 20 महीने के लिए बैन कर दिया गया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  • IPL Auction 2024 Live: 10 फ्रेंचाइजी 262 करोड़ से ऊपर करेंगी खर्च

    इस ऑक्शन में  10 फ्रेंचाइजी मिलकर कुल 262.5 करोड़ रुपये खर्च करेंगी. हर टीम का पर्स कुछ इस प्रकार है:

    गुजरात टाइटंस (38.15 करोड़ रुपये) 
    सनराइजर्स हैदराबाद (34 करोड़ रुपये)
    कोलकाता नाइट राइडर्स (32.7 करोड़ रुपये)
    चेन्नई सुपर किंग्स (31.4 करोड़ रुपये)
    पंजाब किंग्स (29.1 करोड़ रुपये)
    दिल्ली कैपिटल्स (28.95 करोड़ रुपये)
    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (23.25 करोड़ रुपये)
    मुंबई इंडियंस (17.75 करोड़ रुपये)
    राजस्थान रॉयल्स (14.5 करोड़ रुपये) 
    लखनऊ सुपर जाएंट्स (13.15 करोड़ रुपये)

  • IPL Auction 2024 Live: 3 खिलाड़ियों ने वापस लिया नाम

    इंग्लैंड टीम के 19 साल के युवा लेग स्पिन ऑलराउंडर रेहान अहमद ने IPL नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया है. वहीं, बांग्लादेश टीम के स्टार तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद और शोरीफुल इस्लाम ने भी आईपीएल ऑक्शन से अपना नाम वापस लेकर सबको चौंका दिया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  • IPL Auction 2024 Live: ऋषभ पंत पहुंचे दुबई

    भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में भयानक कार दुर्घटना के बाद पहली बार किसी इवेंट में नजर आने वाले हैं. ऋषभ पंत 19 दिसंबर(आज) को दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की नीलामी में भाग लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसके साथ ही वह लाइव ऑक्शन में शामिल होने वाले IPL इतिहास के पहले कप्तान भी होंगे. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  • IPL Auction 2024 Live : कौन होगा आईपीएल ऑक्शनर?

    विमेंस प्रीमियर लीग में लगातार दो सीजन ऑक्शनर की भूमिका निभाने वाले मल्लिका सागर IPL में नीलामी खिलाड़ियों की करवाएंगी. वह आईपीएल इतिहास की पहली महिला ऑक्शनर भी होंगी. इनसे पहले पिछली बार आईपीएल ऑक्शन में ऑक्शनर की भूमिका ह्यूज एडमंड्स ने निभाई थी. वहीं, शुरुआती 10 सैलून तक रिचर्ड मैडली इस भूमिका में दिखाई दिए थे.

  • IPL 2024 Auction Live 

    आईपीएल की हर टीम में ज्यादा से ज्यादा 25 सदस्य और कम से कम 18 सदस्य हो सकते हैं. हर टीम में अधिकतम आठ विदेशी खिलाड़ी शामिल किए जा सकते हैं.

  • IPL 2024 Auction LIVE

    आईपीएल के अगले सीजन (IPL-2024) के लिए ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे शुरू होगी. आईपीएल 2024 नीलामी की लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema पर उपलब्ध होगी जबकि स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क अपने विभिन्न चैनलों पर इसका प्रसारण करेगा.

  • IPL Auction Live: 333 खिलाड़ियों के नाम शेयर

    भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 333 खिलाड़ियों के नाम शेयर किए हैं जो कि इस मिनी ऑक्शन में शामिल होंगे. 10 टीमों के बीच 77 स्लॉट खाली हैं यानी 333 में से 77 खिलाड़ी नीलाम होंगे जिनमें से 30 विदेशी रहेंगे.

  • LIVE IPL Auction : पहली बार देश से बाहर ऑक्शन

    आईपीएल ऑक्शन पहली बार देश से बाहर हो रही है. दुबई में अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इसके लिए तमाम तैयारियां हो चुकी हैं. सभी फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन से पहले कुछ खिलाड़ियों को रीटेन किया तो कुछ को रिलीज.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link