LSG IPL 2025 Full Squad: ऋषभ पंत पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगाई ऐतिहासिक बोली, देखें LSG की टीम
जेद्दा में दो दिन तक चला आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन खत्म हो चुका है. इसमें कुल 182 खिलाड़ी खरीदे गए, जिनपर सभी फ्रेंचाइजियों ने कुल मिलाकर 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए.
Lucknow Super Giants IPL 2025 Squad: सउदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का दो दिन आयोजन हुआ. 24 और 25 नवंबर 2024 को आईपीएल टीमों ने कई खिलाड़ियों पर दिल खोलकर पैसे की बारिश की तो कई ऐसे भी रहे जिन्हें कोई पूछने वाला नहीं मिला. ऑक्शन में तीन ऐसे खिलाड़ी भी रहे, जिन्हें टीमों ने पैसों की बारिश करते हुए 20 करोड़ की भारी-भरकम रकम के भी पार पहुंचा दिया. कुल बिके 182 खिलाड़ियों पर 639.15 करोड़ रुपये खर्च हुए. ऐसे में आइए जानते हैं लखनऊ सुपर जायंट्स ने किन-किन खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीदा और टीम का आईपीएल 2025 के लिए स्क्वॉड कैसा है.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने दो दिवसीय ऑक्शन के दौरान 19 खिलाड़ियों को खरीदा. ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इस टीम ने इतिहास रच दिया। पंत आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.
ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी
ऋषभ पंत - 27 करोड़ रुपये
आवेश खान - 9.75 करोड़ रुपये
आकाश दीप - 8 करोड़ रुपये
डेविड मिलर - 7.5 करोड़ रुपये
अब्दुल समद - 4.2 करोड़ रुपये
मिचेल मार्श - 3.4 करोड़ रुपये
शाहबाज अहमद - 2.4 करोड़ रुपये
एडेन मार्कराम - 2 करोड़ रुपये
मैथ्यू ब्रीत्ज़के - 75 लाख रुपये
शमर जोसेफ - 75 लाख रुपये
एम. सिद्धार्थ - 75 लाख रुपये
अर्शिन कुलकर्णी - 30 लाख रुपये
राजवर्धन हंगरगेकर - 30 लाख रुपये
युवराज चौधरी - 30 लाख रुपये
प्रिंस यादव - 30 लाख रुपये
आकाश सिंह - 30 लाख रुपये
दिग्वेश सिंह - 30 लाख रुपये
हिम्मत सिंह - 30 लाख रुपये
आर्यन जुयाल- 30 लाख रुपये
रिटेन किये गये खिलाड़ी
निकोलस पूरन - 21 करोड़ रुपये
रवि बिश्नोई - 11 करोड़ रुपये
मयंक यादव – 11 करोड़ रुपये
मोहसिन खान – 4 करोड़ रुपये
आयुष बडोनी – 4 करोड़ रुपये
एलएसजी का बचा हुआ पर्स: 0.10 करोड़ रुपये
एलएसजी के बचे हुए आरटीएम कार्ड: 0
एलएसजी के बचे हुए प्लेयर स्लॉट : 1
एलएसजी ओवरसीज प्लेयर के बचे हुए स्लॉट शेष: 2