दुबई: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बुधवार को वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर मार्लोन सैमुअल्स पर एक टी10 लीग के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक संहिता की चार धाराओं का उल्लंघन करने का आरोप लगाया जिसमें आतिथ्य सेवाओं का खुलासा नहीं करना शामिल था. अब उनको जवाब देने के लिए आईसीसी ने 2 हफ्तों का समय दिया है. 


आईसीसी ने लगाए आरोप


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीसी ने टी10 लीग के आयोजक अमीरात क्रिकेट बोर्ड की ओर से आरोप लगाए. आईसीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘सैमुअल्स को आरोपों का जवाब देने के लिए 14 दिन का समय दिया जाएगा.’ वेस्टइंडीज के लिए 71 टेस्ट, 207 वनडे और 67 टी20 मैच खेल चुके सैमुअल्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11134 रन बनाए हैं और 152 विकेट लिए हैं. उन्होंने नवंबर 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा.


इन धाराओं के तहत लगे आरोप


आईसीसी के अनुसार सैमुअल्स ने संहिता की धारा 2.4.2, 2. 4.3, 2.4.6 और 2.4.7 का उल्लंघन किया है. ये किसी तोहफे, भुगतान, आतिथ्य या अन्य फायदों की जानकारी भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारियों को नहीं देने के संदर्भ में है जिससे खेल की छवि को ठेस पहुंची हो. इसके साथ ही ये धाराएं जांच में सहयोग नहीं करने, जानकारी छिपाकर जांच में बाधा पहुंचाने या विलंब करने को लेकर भी हैं. टी10 लीग का चौथा सत्र जनवरी फरवरी में अबुधाबी में खेला गया था. सैमुअल्स कर्नाटक टस्कर्स टीम का हिस्सा थे जिसके कप्तान हाशिम अमला थे.


दो बार जिताया है वर्ल्ड कप 


मार्लोन सैमुअल्स वेस्टइंडीज के सबसे दिग्गज क्रिकेटरों में से एक रहे हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज को दो टी20 वर्ल्ड कप जीतने में मदद की है. उन्होंने पहले 2012 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में वेस्टइंडीज को जीत दिलाई. इसके बाद उन्होंने भारत में खेले गए 2016 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भी इंग्लैंड के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेली. 


 


VIDEO-