`हिटमैन` रोहित शर्मा ने चलती बस की छत पर दे मारा छक्का, देखें वीडियो
आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक ऐसा सिक्स जड़ा कि गेंद सीधा मैदान के बार चलती हुई बस की छत पर जा लगी.
नई दिल्ली: क्रिकेट में बड़े-बड़े शॉट के मारने का हुनर रखने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अक्रामक बल्लेबाजी के लिए काफी मशहूर हैं. अक्सर मैच के दौरान हिटमैन रोहित अपने बल्ले से आग उगलते हुए देखे जाते हैं. लेकिन फिलहाल एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें रोहित ने अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक ऐसा सिक्स जड़ा है, जिसकी वजह से बॉल सीधा मैदान के बार चलती हुई बस की छत पर जा गिरती है.
रोहित शर्मा ने मारा 95 मीटर लंबा छक्का
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम इन दिनों आईपीएल 2020 (IPL 2020) के ओपनिंग मैच से पहले अबू धाबी के शेख जयाद स्टेडियम में जमकर अभ्यास कर रही है. इस बीच मुंबई (MI) की टीम ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर यह वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें रोहित शर्मा यह गंगनचुंबी छक्का मारते हुए देखे जा सकते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे रोहित शर्मा फुल ऑफ लेंथ को कदमों का इस्तेमाल कर के हिट करते हैं.
रोहित के इस शॉट में इतनी पावर होती है कि बॉल सीधा मैदान के बाहर चल रही एक सफेद रंग की बस की छत से जा टकराती है. रोहित शर्मा के इस सिक्स की लंबाई 95 मीटर होती है. ऐसे में रोहित शर्मा के इस अनोखे सिक्स का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही फैन्स रोहित के इस शॉट की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. मालूम हो कि मुंबई इंडियंस को आगामी आईपीएल का पहला मुकाबला 19 सितंबर को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ खेलना है.
आईपीएल में 200 छक्कों के करीब रोहित शर्मा
मैदान पर लंबे-लंबे छक्के मारने के मामले में रोहित शर्मा को काफी महारथ हासिल है. फिर चाहें वो इंटरनेशनल क्रिकेट हो या फिर आईपीएल. ऐसे में अगर गौर करें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से निकले छक्कों के आंकड़ों पर तो हिटमैन रोहित शर्मा ने 188 आईपीएल मुकाबलों में 194 छक्के लगाए हैं. वहीं आईपीएल में सर्वाधिक सिक्स जड़ने के मामले में रोहित चौथे और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बाद दूसरे भारतीय हैं. इसके अलावा आईपीएल 13 (IPL 13) के दौरान रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में अपने छक्कों का दोहरा शतक भी पूरा करते हुए देखें जाएंगे. इतना ही नहीं इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट (T20I) में सबसे अधिक 127 छक्के भारत के रोहित शर्मा के ही नाम हैं.