Ranji Trophy: सालभर से बाहर चल रहे स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने फैंस को गुड न्यूज दे दी है. बंगाल बनाम मध्य प्रदेश के मुकाबले में शमी बिलकुल फिट नजर आए. शमी को एक्शन में देखने के लिए फैंस बेताब थे. भले ही पहले दिन उन्हें विकेट नहीं मिला लेकिन भविष्य के लिए उन्होंने विरोधी टीमों को रेड अलर्ट दे दिया है. लंबे समय से सभी को शमी की वापसी का इंतजार था, लेकिन उन्हें टखने की इंजरी के चलते बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए शमी पर रिस्क नहीं लिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

228 रन पर सिमटी बंगाल की टीम


बंगाल के खिलाफ एमपी टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था. बंगाल की पूरी टीम 228 रन के स्कोर पर सिमट गई. शमी ने मुकाबले में 10 ओवर फेंके, जिसमें उन्हें विकेट हासिल नहीं हुआ. दिन का खेल खत्म होने तक एमपी टीम ने एक विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 107 रन लगा दिए. मुकेश कुमार और आकाश दीप नेशनल ड्यूटी पर हैं जिसके चलते बंगाल का बॉलिंग पक्ष कमजोर नजर आया.


शमी पर रहेगा फैंस का फोकस


शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन किया था. उन्होंने महज 7 मुकाबलों में 24 विकेट झटके थे, जिसमें 3 पंजे और एक विकेटों का चौका शामिल था. धुआंधार गेंदबाजी के बाद शमी की इंजरी के चलते टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनकी वापसी के चर्चे तेज थे, लेकिन बीसीसीआई ने शमी पर रिस्क लेना सही नहीं समझा. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी में शमी उसी एक्शन में नजर आ सकते हैं. 


ये भी पढ़ें.. IND vs SA: संजू सैमसन 'हीरो से बने जीरो', पलक झपकते ही करियर पर लग गया ये 'दाग', शर्मनाक रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी


अर्जुन तेंदुलकर ने बटोरी वाहवाही


आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 2 हफ्ते से भी कम समय बाकी है. इससे पहले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने वाहवाही लूट ली है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में 5 विकेट अपने नाम किए. अब देखना दिलचस्प होगा कि 24 और 25 नवंबर को अर्जुन पर कौन सी टीम दांव खेलती है.