Mohammed Shami: मोहम्मद शमी का जादू फेल, नौसिखिया टीम से हो गई कुटाई, बल्लेबाजों ने बचा ली लाज
Mohammed Shami: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद शमी की दहशत वर्ल्ड क्रिकेट में है. उन्होंने बडे़-बड़े धुरंधरों की गिल्लियां बिखेरी हैं. लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक मैच में शमी ने महंगा स्पेल फेंका तो चर्चा में आ गए.
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी वर्ल्ड क्रिकेट के महान गेंदबाजों में से एक हैं. स्टार गेंदबाज की दहशत ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी टॉप टीमों में फैली हुई है. वहीं, इंजरी के चलते सालभर क्रिकेट से दूर रहने के बाद भी शमी की शुरुआत ने विरोधी टीमों की टेंशन बढ़ा दी थी. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में धारधार गेंदबाजी कर गुच्छों में विकेट झटके. लेकिन सैयद मुश्तार अली ट्रॉफी में एक नौसिखिया टीम से शमी की ऐसी कुटाई हुई की सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं.
IPL ऑक्शन के बाद चमके कई प्लेयर्स
24 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित हुआ. कई प्लेयर्स की किस्मत चमकी तो कुछ का इंतजार और भी लंबा हो गया. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ प्लेयर्स चर्चा में आए जिन्होंने ऑक्शन के बाद अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा. इस लिस्ट में अर्जुन तेंदुलकर, श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं. लेकिन शमी ने टूर्नामेंट में एक महंगा स्पेल फेंका.
मिजोरम के बल्लेबाजों ने शमी पर जड़े छक्के
बंगाल और मिजोरम के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार मैच हुआ. इस मुकाबले में मिजोरम की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और गेंदबाजों पर हावी हो गई. मोहित जांगड़ा नाम के बैटर ने 80 रन की दमदार पारी खेलकर टीम के स्कोर को 157 के स्कोर तक पहुंचा दिया. मिजोरम जैसी टीम के सामने शमी विकेटलेस रहे और एक महंगा स्पेल फेंका. उन्होंने अपने 4 ओवरों में 46 रन खर्च कर दिए.
ये भी पढ़ें.. 'उसे बहुत मौके मिले..' अनसोल्ड होने के बाद दिग्गज ने पृथ्वी शॉ के जख्मों पर दी चोट, दिखा दिया आईना
बंगाल ने जीता मुकाबला
157 रन का पीछा करने उतरी बंगाल की टीम ने शानदार बैटिंग की. अभिषेक पोरेल ने महज 45 गेंद में 81 रन की पारी खेल मुकाबले में जान डाल दी. दूसरी तरफ से करन लाल नाम के बल्लेबाज ने भी अर्धशतकीय पारी को अंजाम दिया. अंत में मुकाबले में बंगाल की जीत हुई और टीम ने 16वें ओवर में ही 158 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया.