Mohammed Siraj: `उसमें मेरा जरूरी सामान है`, सिराज का बैग हुआ गुम; ढूंढने के लिए इस तरह से लगाई गुहार
India vs Bangladesh: भारत ने हाल ही में बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया. जब भारत के स्टार तेज गेंदबाज बांग्लादेश के ढाका से मुंबई लौट रहे थे. तब उनका एक बैग गायब हो गया, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एयरलाइंस से बैग खोजने की गुहार लगाई है.
Mohammed Siraj Bag: भारत ने हाल ही में बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज में 2-0 में पटखनी दी थी, स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी इस टेस्ट सीरीज का हिस्सा थे. उन्होंने टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. अब सिराज को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे टीम में भी जगह मिली है. लेकिन इससे पहले ही वह मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
सिराज का बैग हुआ गुम
मोहम्मद सिराज ने ढाका से मुंबई के लिए वाया दिल्ली एयर विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट पकड़ी थी. लेकिन इस दौरान उनका एक बैग गुम हो गया, जिसकी उनकी चिंता बढ़ गई है. उन्होंने ट्विटर पर एयरलांइस को बैग गुम होने की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं 26 दिसंबर को फ्लाइट यूके182 और यूके951 से ढाका वाया दिल्ली होते हुए मुंबई आ रहा था. मैंने 3 बैग के साथ चेक-इन किया, जिनमें से एक बैग गायब है. मुझे विश्वास दिलाया गया था, कि बिना देरी के मुझे बैग मिल जाएगा, लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई अपडेट नहीं दी गई है.'
मोहम्मद सिराज ने भी एक और ट्वीट करते हुए लिखा, 'इसमें मेरा सारा जरूरी सामान था. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मेरे को बैग को जल्दी तलाश कर दीजिए और जल्दी से जल्दी हैदराबाद पहुंचा दीजिए.'
एयरलाइंस ने दिया जवाब
विस्तारा एयरलाइंस ने मोहम्मद सिराज को रिप्लाई देते हुए लिखा, 'Hello मिस्टर सिराज. यह सुनना दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारा स्टाफ आपका बैग लगाने की पूरी कोशिश करेगा और जल्दी ही अपडेट भी देगा. प्लीज हो सके, तो आप हमें कॉन्टेक्ट नंबर सेंड कर दीजिए.'
भारत के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट
मोहम्मद सिराज ने भारतीय टीम के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. उन्होंने 15 टेस्ट मैचों में 46 विकेट, 16 वनडे मैचों में 24 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, 8 टी20 मैचों में 11 विकेट चटकाए थे. वह धीमी गति की गेंदों पर बहुत ही जल्दी विकेट चटका देते हैं. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों में 7 विकेट हासिल किए थे.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं