पार्ल: टीम इंडिया (Team India) के उभरते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को अपना ‘सुपरहीरो’ बताते हुए कहा है कि वो हमेशा उनके कप्तान रहेंगे. 'किंग कोहली' ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ दी है .


अब किसी फॉर्मेट में कप्तान नहीं हैं विराट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विराट कोहली (Virat Kohli) को ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 1-2 से हारने के बाद टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी (Team India Test Captaincy) से इस्तीफा दे दिया था. इससे पहले उन्होंने टी-20 की कप्तानी छोड़ दी थी और फिर बीसीसीआई ने उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया था.


यह भी पढ़ें- विराट कोहली के निशाने पर द्रविड़-गांगुली के रिकॉर्ड्स, 26 रन बनाते ही निकल जाएंगे आगे


'आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे'


मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने ने सोशल मीडिया पर कोहली को उनकी काबिलियत पर भरोसा करने के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा ,‘मेरे सुपरहीरो. आपसे मिले सपोर्ट और और हौसलाअफजाई के लिए कितना भी शुक्रिया अदा करूं, कम है. आप हमेशा मेरे बड़े भाई रहे. मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद. आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे.’


 



 

ठसिराज के अब्बू ने किया था इस्तकबाल


मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के अब्बू मोहम्मद गौस (Mohammed Ghaus) और अम्मी शबाना बेगम (Shabana Begum) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को बाकी खिलाड़ियों की मेहमाननवाजी में कोई कसर नहीं छोड़ी. खाना इतना लजीज था कि कई लोग उंगलियां चाटते रह गए.
 



सिराज को मिला कोहली का साथ


विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को काफी कुछ सीखने का मौका मिला जिसके लिए वो हमेशा किंग कोहली के शुक्रगुजार रहेंगे. सिराज आज भी आरसीबी (RCB) की तरफ से खेलते हैं, पिछले कुछ सालों में उनके प्रदर्शन जबरदस्त सुधार हुआ है.