एमएस धोनी, भारतीय क्रिकेट और आईपीएल के सबसे सफल कप्तान, जिन्होंने तीन ICC ट्रॉफी जीतीं और 5 बार चेन्नई सुपर किंग्स को खिताब जिताया. इस दिग्गज को क्रिकेट ग्राउंड पर अपनी कूलनेस के लिए 'कैप्टेन कूल' कहा जाने लगा. हालांकि, कई ऐसे भी मौके आए है, जब धोनी को मैदान पर आपा खोते या गुस्सा करते देखा गया है. ऐसा ही एक किस्सा उनकी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल खेलने वाले मोहित शर्मा ने शेयर किया है. उन्होंने 2019 का वो वाकया बताया जब धोनी ने अपने ही एक बॉलर को कहा 'बेवकूफ तू नहीं बेवकूफ मैं हूं'. चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'उनसे बहुत सुना है'


तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा, 'हमने उनसे (धोनी) बहुत सुना है, लेकिन वह हमेशा कहते हैं कि मैदान पर जो होता है, वहीं रहता है. बाद में वह आपको समझाएंगे, लेकिन कभी नाराज नहीं होंगे. मैंने उनसे बहुत कुछ सुना है. एक तेज गेंदबाज होने के नाते आप अपना ध्यान खो देते हैं. अपने पीछे क्या हो रहा है, इस पर ध्यान दें. अगर वह आपको देखकर हाथ हिलाते है और आप किसी दूसरी तरफ देख रहे हैं. अगर कोई पब्लिक में से कुछ कहता है और आप उस पर प्रतिक्रिया करते हैं. इस तरह की चीजों की वजह से मुझे उनसे बहुत सुनना पड़ा है.'


ये भी पढ़ें : पंत की बल्ले-बल्ले.. कोहली-रोहित को जोर का झटका, दूसरे टेस्ट से पहले ICC का बड़ा ऐलान


2019 का सुनाया किस्सा


मोहित ने आईपीएल 2019 का एक किस्सा याद करते हुए कहा, 'दीपक चाहर को भी बहुत सुनने को मिला है. उसकी भी एक कहानी है. 2019 में दीपक एक मैच खेल रहा था और मैं नहीं. मैच चेन्नई में था और हर कोई खूब पसीना बहा रहा था. उसने नकल बॉल फेंकी जो मुझे लगता है कि फुल टॉस या कुछ और थी, जिस पर चौका या छक्का लगा. धोनी भाई ने उसे दोबारा ऐसी गेंद न फेंकने के लिए कहा. उसने कहा, 'ठीक है माही भाई' अगली 2-3 गेंदें फेंकने के बाद उसने फिर नकल बॉल फेंकी, जो इस बार बल्लेबाज के सिर के ऊपर से निकल गई.'


ये भी पढ़ें : 86 चौके... 498 रन, 18 साल के लड़के ने उड़ा दिया धुंआ; तूफानी बैटिंग देख कांपे बॉलर्स


'बेवकूफ तू नहीं बेवकूफ मैं हूं'


मोहित ने आगे कहा, 'माही भाई उनके पास आए, दीपक के कंधे पर हाथ रखा, उनसे कुछ बातें कीं और वापस चले गए. जाहिर है, हमें नहीं पता था क्या बात हुई. इसलिए जब मैच खत्म हुआ, तो हमने पूछा कि क्या हुआ? उन्होंने कहा, 'तुम्हें पता है उसने क्या कहा? उसने कुछ सुनाया और फिर उसने कहा 'बेवकूफ तू नहीं है, बेवकूफ मैं हूं.' तो यह एक ऐसी कहानी है जिसे हम हमेशा याद रखते हैं. हालांकि, धोनी भाई चाहर से उतना ही प्यार भी करते हैं.'


धोनी के नेतृत्व में खेले मोहित 


मोहित ने धोनी के नेतृत्व में CSK के साथ दो अलग-अलग कार्यकाल में खेला है. 2013 से 2015 के बीच और 2019 में. पहले तीन सेशन में मोहित ने कुल 57 विकेट लिए और बाकी में 12 विकेट और लिए. 69 विकेट लेकर वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.