Mondli Khumalo: पब के बाहर इस तेज गेंदबाज पर हुआ हमला, अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहा लड़ाई
Mondli Khumalo: 20 साल के एक युवा तेज गेंदबाज के साथ पब के बाहर मारपीट हुई है. इस खिलाड़ी की हालत गंभीर बनी हुई है और अभी तक दो ऑपरेशन हो चुके हैं.
Mondli Khumalo: खेले के मैदान में जीत के बाद जश्न मनाना आम बात है, लेकिन 20 साल के एक युवा तेज गेंदबाज को जीत का जश्न मनाना भारी पड़ गया है. ये खिलाड़ी जीत की खुशी में बाहर निकला था, जहां पब के बाहर हुई मारपीट के बाद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उसके सिर पर काफी चोट लगी है.
इस युवा खिलाड़ी पर हुआ हमला
साउथ अफ्रीका के पूर्व अंडर-19 गेंदबाज मोंडली खुमालो (Mondli Khumalo) के साथ इंग्लैंड (England) में मारपीट करने का मामला सामने आया है. खुमालो इस समय नॉर्थ पेथरटन क्रिकेट क्लब के साथ अपने पहले इंटरनेशनल दौरे पर इंग्लैंड गए हैं. उनकी टीम समरसेट के ब्रिजवाटर शहर में अपनी जीत का जश्न मना रही थी. तभी एक पब के बाहर खुमालो पिटाई की वजह से बुरी तरह जख्मी हो गए और फिलहाल गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.
जीत का जश्न मनाना पड़ा भारी
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, मोंडली खुमालो (Mondli Khumalo) नॉर्थ पीटरटन क्रिकेट क्लब की ओर से एक पेशेवर खिलाड़ी के रूप में खेलने लिए इंग्लैंड आए थे. टीम पिछले सप्ताह जीत का जश्न मनाने के लिए निकली थी और तभी खुमालो के साथ यह घटना हुई रिपोर्ट में बताया गया कि खुमालो के दिमाग में काफी खून बह गया है और अब तक उनके दो ऑपरेशन हो चुके हैं. डॉक्टरों ने उन्हें नशीली दवाओं के सहारे अस्थायी कोमा में भेज दिया है. बता दें कि खुमालो से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक 27 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
खुमालो के एजेंट का बयान
नॉर्थ पीथरटन क्रिकेट क्लब (Petherton Cricket Club team) और खुमालो के एजेंट रॉब हम्फ्रीज (Rob Humphries) ने बताया कि वे खुमालो की मां और उनके परिवार की पासपोर्ट हासिल करने में सहायता कर रहे हैं. हम्फ्रीज ने कहा, 'मोंडली बहुत ही अच्छा इंसान है और नॉर्थ पीथरटन में उन्हें सब पसंद करते हैं. उनकी मां को यकीन नहीं हो रहा कि उनके साथ ऐसा कैसे हो सकता है. वे यहां अच्छा समय बिता रहा था. उसने अच्छी गेंदबाजी की और वह क्लब का शानदार हिस्सा बन गया था.'