क्रिकेट इतिहास की सबसे भयानक `लड़ाई`, पाकिस्तान में फाड़ी गई भारतीय कप्तान की शर्ट, सचिन से क्या कनेक्शन?
Unique Cricket Story: पाकिस्तान दौरे पर सुरक्षा की चिंताए अक्सर देखने को मिलती हैं. इस देश में क्रिकेट में हुए कांड की लिस्ट भी लंबी है. इस लिस्ट में से एक कांड का किस्सा हम आपको बताने जा रहे हैं जब पाकिस्तान दौरे पर भारतीय कप्तान की टी-शर्ट फाड़ दी गई थी.
Unique Cricket Story: इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच तनाव बना हुआ है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार कर दिया. पाकिस्तान दौरे पर टीमों के साथ हुए कांड की लिस्ट लंबी है. उन्हीं में से एक किस्सा हम आपको सुनाने जा रहे हैं जब पाकिस्तान में भारतीय कप्तान की टी-शर्ट फाड़ दी थी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने खुद इसका खुलासा किया.
कराची में हुई थी घटना
साल 1989-90 में टीम इंडिया पाकिस्तान दौरे पर थी. इस दौरे पर ही सचिन तेंदुलकर ने डेब्यू किया था. मांजरेकर ने कहा, 'कराची में दोपहर का सत्र था, पाकिस्तान बल्लेबाजी कर रहा था और मैं मिड-ऑन पर फील्डिंग कर रहा था. अचानक, मेरे पीछे से मैंने किसी को 'कश्मीर' और 'तुम भारतीय' के बारे में कुछ कहते हुए सुना. मैंने पीछे देखा तो ग्रे पठानी सूट पहने एक व्यक्ति मेरे पास से गुजरा और पिच की ओर बढ़ गया. वह टेस्ट मैच के दौरान बेपरवाही से मैदान में आया था.'
भारतीय कप्तान की फाड़ी थी टी-शर्ट
बीच मैच में पठानी सूट पहने वह व्यक्ति पिच पर धावा बोल देता था. उसने भारतीय प्लेयर्स पर हमला किया, जिसमें कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत भी शामिल थे. उसने कप्तान की शर्ट पकड़कर फाड़ दी. इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा नजर आया था.
ये भी पढ़ें.. सचिन ही नहीं... कांबली की हालत देख टूट गया एक और जिगरी यार, आंखो में आ गए आंसू
श्रीलंका टीम पर हुआ था घातक हमला
पाकिस्तान में अक्सर बड़ी घटनाएं सुनने को मिलती हैं. लेकिन हैरानी तब हुई जब साल 2009 में दौरे पर गई श्रीलंका क्रिकेट टीम पर ही घातक हमला हुआ. खिलाड़ियों की बस पर नकाबपोश भारी हथियारों से लैस बंदूकधारियों ने लाहौर में हमला किया था. जिसमें छह पुलिस अधिकारी मारे गए और सात खिलाड़ी और अधिकारी घायल हो गए।
हाईब्रिड मॉडल पर होगी चैंपियंस ट्रॉफी
बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों के चलते ही टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना किया. लेकिन पाकिस्तान मेजबानी की जिद पर अड़ा नजर आया था. लेकिन अब एक सूत्र ने पीटीआई को बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर ही होगा. लेकिन शर्त है कि भारत की मेजबानी में 2027 तक होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट्स इसी आधार पर आयोजित होंगे.