T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के कप्तान 'हिटमैन' रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ आज होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मैच में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लेंगे. रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में 2 रन बनाते ही ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे. रोहित शर्मा के पास श्रीलंका के महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने का महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. रोहित शर्मा अगर आज पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 2 रन और बना लेते हैं तो वह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नबर पर आ जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ध्वस्त हो जाएगा महेला जयवर्धने का महारिकॉर्ड 


रोहित शर्मा ने फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 40 मैच खेलते हुए 1015 रन बनाए हैं. श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने टी20 वर्ल्ड कप के 31 मैचों में 1016 रन बनाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में रोहित शर्मा 2 रन बनाते ही महेला जयवर्धने का महारिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे. रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 10 अर्धशतक ठोके हैं. 


कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन


टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में फिलहाल सबसे ज्यादा 1142 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है. दूसरे नंबर पर 1016 रन के साथ श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने काबिज हैं. 'हिटमैन' रोहित शर्मा 1015 रन के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. चौथे नंबर पर काबिज वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिस गेल ने 33 मैचों में 965 रन बनाए हैं. 


टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज


1. विराट कोहली (भारत) - 28 मैचों में 1142 रन 


2. महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 31 मैचों में 1016 रन


3. रोहित शर्मा (भारत) - 40 मैचों में 1015 रन


4. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 33 मैचों में 965 रन


5. डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 36 मैचों में 901 रन


रोहित शर्मा के रिकॉर्ड्स 


भारत ने 2007 में जब पहला और इकलौता टी20 वर्ल्ड कप जीता था तब रोहित उस टीम का भी हिस्सा थे. रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप के अब तक सभी 8 एडिशन में खेलते हुए 40 मैचों में 1015 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने इस साल कुल 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें पहले दो मैच में तो वह शून्य पर आउट हो गए लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने शतक लगाते हुए 121 रनों की नाबाद पारी खेली. आईपीएल 2024 में भी रोहित ने 150 के स्ट्राइक रेट से 14 पारियों में कुल 417 रन बनाए, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आया एक शतक (105*) भी शामिल था. आईपीएल 2024 में रोहित ने पावरप्ले के दौरान 152 के स्ट्राइक रेट से रन भी बनाए, ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम को रोहित से ऐसी ही आक्रामक शुरुआत दिलाने की उम्मीद होगी.