नई दिल्ली : टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ पाल्लेकेले में खेले जा रहे दूसरे वनडे में एक बेहतरीन विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. धोनी ने श्रीलंकाई सरजमीं पर श्रीलंका के खिलाड़ी का ही रिकॉर्ड तोड़ा है. धोनी ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी श्रीलंका टीम के गुणातिलके को स्टंप करके वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा स्टम्पिंग करने के श्रीलंका के ही कुमार संगकारा का रिकॉर्ड बराबर कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धोनी कर रहे हैं संन्‍यास की तैयारी! 300 करोड़ की लागत से करेंगे ये बिजनेस


बता दें कि धोनी अपने वनडे करियर में अबतक 98 स्टम्पिंग कर चुके थे और इस मामले में वे दुनिया में दूसरे नंबर पर थे. वहीं, श्रीलंका के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर कुमार संगाकारा 99 स्टम्पिंग के साथ पहले नंबर पर थे, लेकिन पाल्लेकेले में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में गुणातिलके को स्टंप करके संगाकारा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 


VIDEO : एमएस धोनी ने जड़ा IPL-10 का सबसे लंबा छक्का


संगाकारा ने अपने करियर में 404 मैचों में 99 स्टम्पिंग की थी. वहीं, धोनी सिर्फ 298 मैचों में 99 स्टम्पिंग कर ली है. 



धोनी तोड़ेंगे संगाकारा का रिकॉर्ड?


अब धोनी के पास न सिर्फ संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है, बल्कि वनडे इतिहास में 100 स्टम्पिंग करने वाला दुनिया का पहला विकेटकीपर बनने का भी सुनहरा मौका है. 


धोनी स्पेशल : बिना स्टंप देखे पैरों से थ्रो़ कर उड़ाई गिल्लियां, सब रह गए दंग Watch Video


श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले धोनी के नाम 296 मैचों में 97 स्टम्पिंग दर्ज थी. धोनी ने दाम्बुला में खेले गए पहले वनडे में लसिथ मलिंगा को स्टम्पिंग करते हुए अपनी 98वीं स्टम्पिंग की थी. अब इस मैच में धोनी ने गुणातिलके को स्टम्पिंग करते हुए संगाकारा के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. खास बात ये है कि वनडे सीरीज में अब तक दोनों स्टम्पिंग धोनी ने युजवेंद्र चहल की गेंदों पर ही की हैं.


खराब फॉर्म से जूझ रहे महेंद्र सिंह धोनी के लिए कोहली ने दिया ये बयान


गौरतलब है कि श्रीलंका को उसी की धरती पर 3-0 से हराकर भारतीय टीम ने इतिहास रचा था. यह पहली बार हुआ जब भारत ने किसी विदेशी जमीन पर 3-0 से सीरीज जीती है. भारतीय क्रिकेट के 85 वर्ष के इतिहास में अब तक भारत ने 2004 में बांग्लादेश और 2005 जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्विप किया था, लेकिन वो दो मैचों की टेस्ट सीरीज थी. भारतीय टीम के वनडे सीरीज में भी हौसले बुलंद हैं. पहला मैच उसने 9 विकेट से जीता था. शिखर धवन ने 132 और कप्तान विराट कोहली ने 82 रनों की पारी खेली थी. इस दौरे पर भारत और अभी 3 वनडे और एक टी-20 मैच और खेलना है.