CSK CEO Statement on MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में धोनी की कप्तानी में खेल रही चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने पांचवीं बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की. अब टीम मुंबई इंडियंस के साथ-साथ सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने वाली टीम बन गई है. टीम के कप्तान धोनी की अगले आईपीएल सीजन में खेलने को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. टीम के CEO कासी विश्वनाथ ने धोनी के खेलने को लेकर एक बयान दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीएल 2024 नहीं खेलेंगे धोनी?


इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दौरान दुनियाभर के धोनी क्रिकेट फैंस यह मानकर चल रहे थे कि यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन होने वाला है. लेकिन उन्होंने इस पर फाइनल मैच जीतने के बाद कहा था कि अगले आईपीएल सीजन में अभी समय है. आने वाला समय बताएगा कि क्या होता है. टीम के CEO कासी विश्वनाथ ने उनके अगले आईपीएल आईपीएल सीजन में खेलने की पूरी उम्मीद जताते हुए कहा है कि धोनी को क्या करना है उन्हें अच्छे से पता है.


CEO ने दिया ये बड़ा बयान


चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथ ने कहा, 'धोनी को अच्छे से पता है कि आगे उन्हें क्या करना है.' उन्होंने कहा, 'अगर उन्हें रिटायरमेंट से संबंधित कुछ फैसले लेंगे होंगे तो वह सीधे एन. श्रीनिवासन से जाकर बात कर लेंगे. उनका चेन्नई सुपर किंग्स के साथ सफर 2008 से शुरू हुआ था और आगे भी चलता रहने वाला है.'


फाइनल के बाद हुई थी सर्जरी 


बता दें कि धोनी पूरे आईपीएल 2023 में घुटने की चोट से परेशान दिखे. इसी के चलते वह बल्लेबाजी करने के लिए भी काफी निचलेक्रम में उतरते दिखाई दिए थे. गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मैच जीतने के बाद धोनी सीधा मुंबई के लिए रवाना हो गए थे, जहां उनके घुटने की सर्जरी हुई. फिलहाल वह  डॉक्टर्स की सलाह पर आराम कर रहे हैं. उनके पूरी तरह फिट होने में करीब 2-3 महीने तक का समय लग सकता है. इसके बाद वह फिर से मैदान में प्रैक्टिस करते दिखाई दे सकते हैं.