Muhammad Waseem World Record: यूएई ने सीरीज में वापसी करते हुए अफगानिस्तान को दूसरे टी20 में 11 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की यह सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है. मुहम्मद जवादुल्लाह और अली नसीर की शानदार गेंदबाजी के चलते संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अफगानिस्तान को मात दी. इस मैच में यूएई के ओपनर मुहम्मद वसीम ने 53 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 छक्के भी शामिल रहे. इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर लिया. आज तक कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा रहा मैच 


टॉस जीतकर पहले यूएई ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कप्तान मुहम्मद वसीम (32 गेंदों पर 53 रन) ने कप्तानी पारी खेली और 165.62 के स्ट्राइक रेट के साथ 4 चौके और 3 छक्के लगाए. दूसरी ओर, आर्यन लाकड़ा (47 गेंदों पर 63* रन) की नाबाद पारी ने मेजबान टीम को पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन तक पहुंचाया. जवाब में अफगानिस्तान के बल्लेबाज 1 गेंद शेष रहते 155 रन ही ऑलआउट हो गई. सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच 2 जनवरी को शारजाह में ही खेला जाएगा.


मुहम्मद वसीम का वर्ल्ड रिकॉर्ड


मुहम्मद वसीम एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज तो पहले ही बन गए थे, लेकिन उन्होंने यूएई के खिलाफ 3 छक्के जड़ते ही अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कर लिया. इन छक्कों के साथ ही उनके नाम 2023 में 101 इंटरनेशनल सिक्स हो गए. वह एक साल में 100 या इससे ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. आज तक रोहित शर्मा और क्रिस गेल जैसे घातक बल्लेबाजी भी ऐसा नहीं कर सके हैं. रोहित के नाम 2023 में 80 छक्के रहे, जो सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. तीसरे नंबर पर भी रोहित का ही नाम है. 2019 में उन्होंने 78 छक्के लगाए थे.


एक साल में सबसे ज्यादा छक्के ठोकने वाले बल्लेबाज 


मुहम्मद वसीम - 101 छक्के (2023)
रोहित शर्मा - 80 छक्के (2023)
रोहित शर्मा - 78 छक्के (2019)
रोहित शर्मा - 74 छक्के (2018)
सूर्यकुमार यादव - 74 छक्के (2022)
रोहित शर्मा - 65 छक्के (2017)