Mumbai vs Madhya Pradesh SMAT 2024 Final: श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 की चैंपियन बनी है. फाइनल में उसने मध्यप्रदेश को पटखनी देकर खिताब जीत लिया. मुंबई 5 विकेट से मध्यप्रदेश को धूल चटाई. बेंगलुरु में हुए इस मुकाबले में मध्यप्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रजत पाटीदार (81 रन*) की नाबाद कप्तानी पारी से 174 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया. जवाब में सूर्यकुमार यादव (48 रन) और सूर्यांश शेडगे (36 रन*) ने मुंबई को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाटीदार की मेहनत बेकार


100 रनों के अंदर पवेलियन लौटी आधी मध्यप्रदेश की टीम को कप्तान रजत पाटीदार ने न सिर्फ संभाला, बल्कि डिफेंड करने लायक टोटल तक पहुंचाया, लेकिन उनकी मेहनत पर सूर्यकुमार यादव और सूर्यांश शेडगे ने पानी फेर दिया. पाटीदार ने नाबाद रहते हुए सिर्फ 40 गेंदों में 81 रन की तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी में 6 चौके और इतने ही छक्के शामिल रहे. 200 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से उन्होंने यह रन बनाए. टीम का कोई अन्य बल्लेबाज 30 रन भी नहीं जोड़ सका. मुंबई के लिए शार्दुल ठाकुर और रॉयस्टन डीएस ने 2-2 विकेट चटकाए.


सूर्यकुमार-सूर्यांश ने छीनी जीत


174 रन बोर्ड पर लगाने के बाद MP के गेंदबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई, जब मुंबई के पृथ्वी शॉ (10 रन) और श्रेयस अय्यर (16 रन) के रूप में दो विकेट सिर्फ 47 रन पर गिरा दिए. हालांकि, इसके बाद अजिंक्य रहाणे (37 रन) और सूर्यकुमार यादव (48 रन) ने मुंबई की मुकाबले में वापसी कराते हुए तीसरे विकेट के लिए 52 रन की पार्टनरशिप की. रहाणे और सूर्या के आउट होने के बाद सूर्यांश शेडगे ने चौके-छक्के बरसाते हुए 15 गेंदों में तीन चौके और इतने ही छक्के लगते हुए नाबाद 36 रन बनाकर MP से जीत छीन ली. अथर्व अंकोलेकर (16 रन*) के बल्ले से विजयी छक्का निकला.


अय्यर ने युवाओं को थमाई ट्रॉफी


चैंपियन बनने के बाद श्रेयस अय्यर को BCCI प्रेजिडेंट रोजर बिन्नी ने ट्रॉफी सौंपी, जो उन्होंने टीम के युवा साथियों को थमाकर इस खिताबी जीत का जश्न मनाया.