Team India: संन्यास के 1 साल बाद मैदान पर वापसी कर इस प्लेयर ने ठोका शतक, धोनी की वजह से खत्म हुआ था करियर!
Road Safety World Series Final: इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को फाइनल में 33 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. फाइनल मैच में एक स्टार खिलाड़ी ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए तूफानी शतक लगाया. इस खिलाड़ी ने पिछले साल ही रिटायरमेंट लिया था.
India Legends vs Sri Lanka Legends: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 33 रनों से हरा दिया. इस मैच में एक स्टार खिलाड़ी ने तूफानी शतक लगाया और गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाईं. इस खिलाड़ी ने एक साल पहले ही क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था. इस प्लेयर को कभी महेंद्र सिंह धोनी की वजह से टीम इंडिया में मौका नहीं मिला था. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में.
इस खिलाड़ी ने लगाया शतक
इंडिया लीजेंड्स की तरफ से फाइनल मैच में नमन ओझा (Naman Ojha) ने तूफानी शतक लगाया है. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए और सभी अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने 71 गेंदों में 108 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 2 लंबे छक्के शामिल थे. उनकी वजह से ही इंडिया लीजेंड्स बड़ा स्कोर देने में सफल हो पाई और दूसरी बार खिताब पर कब्जा कर लिया. सेमीफाइनल मैच में भी नमन ओझा ने 90 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
Dhoni की वजह से नहीं मिल सका था मौका
नमन ओझा (Naman Ojha) को महेंद्र सिंह धोनी के रहते टीम इंडिया में बहुत ही कम खेलने का मौका मिला. सेलेक्टर्स हमेशा उन्हें नजरअंदाज करते रहे. नमन ओझा ने भारतीय टीम के लिए 1 टेस्ट, 1 वनडे मैच और 2 टी20 मैच खेले हैं. धोनी के रिटायरमेंट के बाद उन्हें टेस्ट मैचों में डेब्यू का मौका मिला था, लेकिन वह बड़ा कमाल नहीं दिखा पाए.
इंडिया लीजेंड्स ने दर्ज की जीत
सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका को फाइनल मुकाबले में 33 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया. इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका लीजेंड्स को 196 रनों का टारगेट दिया, जिसे श्रीलंका लीजेंड्स हासिल नहीं कर सकी और 162 रन पर ही सिमट गई. भारत के लिए विनय कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. इसके अलावा उन्होंने 36 रनों की पारी भी खेली.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर