VIDEO : पाकिस्तान में पैदा हुआ एक और अफरीदी, गेंद से मचाई खलबली
एक वक्त था जब 16 वर्षीय शाहिद अफरीदी ने श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी और महज 37 गेंदों पर शतक ठोक दिया था.
नई दिल्ली : 'अफरीदी' नाम का जिक्र आते ही सबसे पहले जेहन में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी का चेहरा घूमने लगता है, लेकिन अब शाहिद अफरीदी के साथ एक और अफरीदी का नाम याद किया जाएगा. अब एक नया अफरीदी क्रिकेट के आकाश पर तेजी से उभर रहा है. उसका नाम ही अफरीदी नहीं है, बल्कि वह शाहिद अफरीदी की तरह क्रिकेट जगत में सनसनी पैदा कर रहा है. यह अफरीदी बल्ले से नहीं, बल्कि अपनी गेंदों से क्रिकेट जगत में अपना नया नाम बना रहा है.
VIDEO : भरी महफिल में शाहिद अफरीदी ने उड़ाया अपनी बल्लेबाजी का मजाक
एक वक्त था जब 16 वर्षीय शाहिद अफरीदी ने श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी और महज 37 गेंदों पर शतक ठोक दिया था. पिछले 20 साल से शाहिद अफरीदी का सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपनी जगह कायम था, लेकिन 2014 में पहले न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन ने इस रिकॉर्ड को तोड़ा फिर एबी डिविलियर्स ने 2015 में नया रिकॉर्ड बनाया, लेकिन कुछ पाकिस्तानी अब एक दूसरे अफरीदी को उभरते हुए देख रहे हैं.
VIDEO : फिर दहाड़ा पाकिस्तान का 'बूढ़ा शेर', 42 गेंदों में ठोक डाला पहला टी20 शतक
17 वर्षीय शाहीन शाह अफरीदी ने फर्स्ट क्लास में डेब्यू करते हुए 8 विकेट चटकाए. कायदे आजम ट्रॉफी में खान आरएल की तरफ से खेलते हुए रावलपिंडी के खिलाफ उनकी गेंदबाजी चकित कर देने वाली थी. शाहिद अफरीदी ने पूरी दुनिया में जहां अपने शानदार छक्कों से धूम मचाई थी, वहीं बायें हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने शानदार कटर्स से बल्लेबाजों को खेलना मुश्किल कर दिया है.
शाहिद अफरीदी की यादगार पारी
वह गेंद को दोनों ओर स्विंग कराते हैं. घरेलू क्रिकेट में इस गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है.जिस तूफानी अंदाज में शाहीन अफरीदी ने घरेलू क्रिकेट का आगाज किया है, यह उम्मीद की जानी चाहिए कि जल्द ही उन्हें राष्ट्रीय टीम से बुलावा आएगा.