कराची: पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के रिश्तों में तल्खी के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी (Shahid Afridi) ने एक इंटरव्यू में कहा कि पड़ोसी भारत से रिश्ते खराब होने के पीछे भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) हैं. वे जब तक सत्ता में हैं, तब तक भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज होनी संभव नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी भारत समेत दुनियाभर में लोकप्रिय हैं. वे जितना अपने खेल के लिए सराहे गए, उतना ही विवादित भी रहे हैं. उन्होंने हाल ही में पाकिस्तानी मीडिया को इंटरव्यू दिया. आफरीदी ने मोदी पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा, ‘मुझे नही लगता कि मोदी के सत्ता में रहते हमें भारत से कोई जवाब मिलेगा. हम अब उनकी (मोदी) मानसिकता को समझ गए हैं. दोनों देशों की जनता ऐसा नहीं चाहती. एक आदमी दोनों देशों के रिश्तों को तबाह कर सकता है.’

शाहिद आफरीदी ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) का आयोजन पूरी तरह से पाकिस्तान में ही कराने पर अपने देश के क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए पीएसएल का पाकिस्तान लौटना बहुत बड़ी बात है. हमने देखा कि श्रीलंका, बांग्लादेश, विश्व एकादश की टीमें पाकिस्तान आईं. क्रिकेट पाकिस्तान लौटेगा. हमें इसके पूरी तरह से लौटने की पूरी उम्मीद है. पीएसएल को पाकिस्तान में कराना बहुत बड़ी उपलब्धि है.’

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 2009 के बाद से एक भी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं हुई है. हालांकि, दोनों देशों की टीमें आईसीसी के इवेंट में एकदूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरते रहे हैं. दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला आईसीसी वर्ल्ड कप में ही हुआ था.