पाकिस्तान में दिखे `जसप्रीत बुमराह`, फैंस ने कहा- हमारे देश आने के लिए शुक्रिया
पाकिस्तान ने लंबे समय के बाद अपने देश में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का मजा लिया था. इस दौरान वर्ल्ड इलेवन की टीम पाकिस्तान आई, जिसने तीन मैचों की एक सीरीज खेली थी.
नई दिल्ली : क्रिकेट खिलाड़ियों के भी कई हमशक्ल आपने देखे होंगे. मैदान पर कई बार सचिन तेंदुलकर के हमशक्ल को देखा गया है. इस साल आईपीएल-10 के दौरान लसिथ मलिंगा का भी हमशक्ल दिखाई दिया था. कुछ वक्त पहले पाकिस्तान में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का एक हमशक्ल दिखाई दिया था. विराट का यह हमशक्ल पाकिस्तान में पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है. विराट के इस हमशक्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था. अब फिर से एक बार पाकिस्तान में एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी का हमशक्ल नजर आया है. इस हमशक्ल को पाकिस्तान और वर्ल्ड इलेवन के मैच के दौरान देखा गया था.
फॉफ डु प्लेसिस के ट्वीट से नाराज हुए पाकिस्तानी फैंस, सुनाई खरी-खरी
हाल ही में कई सालों बाद पाकिस्तान में एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है. बता दें कि 3 मार्च 2009 को पाकिस्तान में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकी हमला हुआ था. लाहौर में सरेआम 12 आतंकियों ने श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर हमला बोल दिया था, जिसमें 6 खिलाड़ी जख्मी हो गए और कई सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. इस हमले के बाद हर अंतरराष्ट्रीय टीम ने पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था. अब 8 साल बाद आईसीसी की वर्ल्ड इलेवन टीम ने पाकिस्तान के लाहौर में 3 मैचों की एक टी-20 सीरीज खेली.
पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी से पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस खासे खुश हुए. पाकिस्तानी फैंस ने इस सीरीज को एक जश्न की तरह मनाया. इस सीरीज के एक मैच के दौरान टीम इंडिया के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का हमशक्ल स्टेडियम पर दिखाई दिया.
एक फेसबुक पेज पर जसप्रीत बुमराह के हमशक्ल शख्स की तस्वीर पोस्ट की गई. इस तस्वीर के साथ एक संदेश भी लिखा गया- शुक्रिया जसप्रीत बुमराह, पाकिस्तान आने के लिए और वर्ल्ड इलेवन बनाम पाकिस्तान का मैच देखने के लिए. आप हमेशा पाकिस्ताम के बड़े इवेंट्स में सपोर्ट करते हो. शुक्रिया, प्यार, पाकिस्तान की तरफ से.
बता दें कि कुछ वक्त पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का भी एक हमशक्ल पाकिस्तान में दिखा था. विराट का यह हमशक्ल कराची में शाहिद-ए-मिल्लत के पिज्जा आउटलेट में काम करता है. 'Just Pakistani Things' नाम के एक फेसबुक पेज से इस वीडियो को शेयर किया गया था.
बता दें कि अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल के दम पर पाकिस्तान ने हाल ही में हुए तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में विश्व एकादश को 33 रनों से हरा दिया. इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम करते हुए लंबे अरसे बाद घर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी का जश्न जीत के साथ मनाया है.