Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में पाकिस्तान की टीम को रविवार को खेले गए मैच में टीम इंडिया के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने अपने ही देश की एक महिला पत्रकार को लताड़ लगा दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान की हार बर्दाश्त नहीं कर पाए सरफराज


टीम इंडिया के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी मीडिया लगातार अपने खिलाड़ियों की कमियों पर चर्चाएं कर रही है. इस दौरान पाकिस्तान की एक महिला पत्रकार का कमेंट पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को बिल्कुल भी रास नहीं आया.


इस महिला पत्रकार पर निकाल दिया गुस्सा


जियो न्यूज पर पाकिस्तान की मशहूर महिला क्रिकेट पत्रकार आलिया रशीद ने कहा था कि खराब बल्लेबाजी और घटिया फील्डिंग पाकिस्तान की हार का सबसे बड़ा कारण रही. आलिया रशीद ने कहा कि अगर फखर जमां ने टीम इंडिया की पारी के पहले ही ओवर में कोहली का कैच पकड़ा होता तो पाकिस्तान मैच जीत जाता.


सरफराज ने किया ये ट्वीट 


पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को आलिया रशीद की ये बातें बिल्कुल भी रास नहीं आई और उन्होंने ट्विटर पर इस महिला पत्रकार को लताड़ दिया. सरफराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, '17वें ओवर में 5 फील्डर स्लो ओवर रेट के कारण सर्कल के अंदर थे और एक महिला पत्रकार ने नेशनल टीवी पर एक फाइटिंग मैच के बाद पाकिस्तान टीम को कोसते हुए कहा था कि ना रन करते हैं ना कैच पकड़ते है, कमाल है भाई.' 



फैन्स भी एक्टिव हो गए


पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स भी एक्टिव हो गए. कई पाकिस्तानी फैन्स ने सरफराज का समर्थन किया तो वहीं, कुछ पाकिस्तानी फैन्स ने लिखा कि हार तो हार है, पाकिस्तानी टीम ने कई तरह की गलतियां की हैं. बता दें कि एशिया कप में पाकिस्तान का अगला मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग से 2 सितंबर को है, वहीं भारतीय टीम अगला मैच इसी टीम के साथ 31 अगस्त को है.